Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 951 आवेदनों को स्वीकृति

जिले में संचालित पेंशन योजनाओं की समीक्षा सोमवार को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा धीरज कुमार ने समाहरणालय के सभाकक्ष में की।

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Jun 2019 09:33 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2019 06:29 AM (IST)
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 951 आवेदनों को स्वीकृति

जिले में संचालित पेंशन योजनाओं की समीक्षा सोमवार को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा धीरज कुमार ने समाहरणालय के सभाकक्ष में की। सभी प्रखंड कार्यपालक सहायकों से पेंशन योजनाओं के लिए प्रखंड स्तर से किए जाने वाले ऑनलाइन आवेदनों में क्या परेशानी हो रही है इसकी जानकारी ली। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होने से लाभुकों को परेशानी हो रही है। इससे उन्हें पेंशन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाने की बात सामने आ रही है।

loksabha election banner

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि जिले में कुल 1,04,746 लाभुकों को पेंशन योजनाओं का लाभ देने के लिए चिह्नित किया गया है। इनमें बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निश्शक्तता पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री वूद्धजन पेंशन योजना के लाभुक शामिल हैं। बताया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए अभी तक विभिन्न प्रखंडों से 2861 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 951 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान कार्यपालक सहायकों द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन आवेदन करने में नेटवर्क के साथ-साथ सर्वर की परेशानी के कारण समय पर लाभुकों के आवेदन को ऑनलाइन करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जिले के पात्र लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ दिलाना प्रथम लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत भभुआ प्रखंड से 95, भगवानपुर से 55, चैनपुर से नौ, चांद से 221, दुर्गावती से छह, कुदरा से 33 और मोहनियां से 106, नुआंव से 193, रामगढ़ से 148 व रामपुर से 85 पात्र लाभुकों को स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस योजना के अंतर्गत साठ से 79 वर्ष तक के वृद्धजनों को 400 रुपये प्रतिमाह व 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन की राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। मार्च 2019 तक की राशि लाभुकों के खाते में भेजी जा रही है। प्रखंडवार पेंशन योजनाओं

के लाभुकों की संख्या अधौरा - 3055

कुदरा - 8878

चैनपुर - 12937

चांद- 9888

दुर्गावती - 8833

नुआंव - 5512

भगवानपुर - 7938

भभुआ - 20062

मोहनियां - 13447

रामगढ़ - 7853

रामपुर - 6343


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.