Move to Jagran APP

झाझा में 19 किलोमीटर बनाई जाएगी मानव श्रृंखला

जमुई। प्रखंड सभागार में गुरुवार को मानव श्रृंखला को लेकर निजी विद्यालयों एवं सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा अधिकारियों के साथ बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बैठक की।

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Jan 2020 05:35 PM (IST)Updated: Thu, 16 Jan 2020 05:35 PM (IST)
झाझा में 19 किलोमीटर बनाई जाएगी मानव श्रृंखला
झाझा में 19 किलोमीटर बनाई जाएगी मानव श्रृंखला

जमुई। प्रखंड सभागार में गुरुवार को मानव श्रृंखला को लेकर निजी विद्यालयों एवं सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा अधिकारियों के साथ बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बैठक की। उन्होंने कहा कि झाझा प्रखंड में 19 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को एनएच मुख्य सड़क के बगल वाले पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर अंचलाधिकारी अमित कुमार रंजन, सीडीपीओ कुमारी अर्पणा, बीईओ महेन्द्र प्रसाद, बीआरपी रंजीत कुमार सिंह सहित कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

--

मानव श्रृंखला का स्थल

मणिकुरा आश्रम से हथिया चरघरा पुल तक, हथिया से कर्पूरी चौक तक, कर्पूरी चौक से सीआरपीएफ कैंप तक, सीआरपीएफ कैंप से धपरी चौक, धपरी चौक से एकडारा चौक तक, एकडारा चौक से बेनीबांक तक, बेनीबांक से ढीवा तक, ढीवा से ढीवा पुल तक, ढीवा पुल से केशोपुर तक, केशोपुर चौक से बजरंग चौक तक, बजरंग चौक से संसारपुर चौक के अलावा उपमार्ग में कर्पूरी चौक से झाझा बस स्टैंड तक, झाझा बस स्टैंड से गांधी चौक तक, गांधी चौक से दुर्गा मंदिर चौक तक, दुर्गा मंदिर चौक से बरमसिया चौक तक, बरमसिया चौक से महापुर तक, महापुर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय महापुर तक, उमवि. महापुर से उपरेली महापुर तक, उपरेली महापुर से चांय तक का जगह चयन किया गया है।

--

इन विद्यालय के बच्चे लेंगे भाग

प्रखंड के सुन्दरीटांड़, अम्बा, अलकजरा, हथिया, बलियो, चरघरा, अनुग्रह मध्य विद्यालय, सोहजाना, बाराजोर, बजलपुरा, धपरी, शैर, पाण्डेयडीह, खुरीपरास, जामुखरैया, फतेहपुर, रानीकुरा, कानन, धोरिकवा, पीपरा, बैनीबांक, पताव, ढीवा, कावर, कलजुगहा, दादपुर, मरकंद, तेलियाडीह, छापा, मछिन्द्रा, धपरी, केशोपुर, धमना, काशीकुण्ड, गोविन्दपुर, दिघरा, उच्च विद्यालय केशोपुर, आर्दश कन्या मध्य विद्यालय, स्नोकोत्तर मध्य विद्यालय झाझा, आदर्श मध्य विद्यालय, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, महिला उच्च विद्यालय, अनुग्रह उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय रजला, हरणा, सतीधाट, चित्तोचक, बरमसिया, बलियाडीह, टहवा उर्दू, महापुर, रजलाकला, लौगांय, तुम्बापहाड़, परासी, नरगंजो, पंचकठिया, जुड़पनिया, बाराकोला, चांय विद्यालय के बच्चे भाग लेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.