Move to Jagran APP

बाराकोला पंचायत में पुरुष से अधिक महिला मतदाता

अरविद कुमार सिंह जमुई लिगानुपात 888 के विपरीत जमुई के बाराकोला पंचायत में महिलाएं मतदाताओं की संख्या में भी पुरुषों से आगे निकल गईं। यहां पुरुषों से 13 महिला मतदाता अधिक हैं। जिले की जनसंख्या का लिगानुपात 921 तथा शून्य से छह वर्ष के बचों का 956 है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Nov 2021 05:31 PM (IST)Updated: Thu, 25 Nov 2021 05:31 PM (IST)
बाराकोला पंचायत में पुरुष से अधिक महिला मतदाता
बाराकोला पंचायत में पुरुष से अधिक महिला मतदाता

जोनर-चुनाव तंत्र

loksabha election banner

- 1281 पुरुष मतदाता के विरुद्ध महिला मतदाताओं की संख्या है 1294

- जिले की जनसंख्या का 921 मतदाता का 888 है लिगानुपात

- कुल मतदाताओं की संख्या है 2575

अरविद कुमार सिंह, जमुई : लिगानुपात 888 के विपरीत जमुई के बाराकोला पंचायत में महिलाएं मतदाताओं की संख्या में भी पुरुषों से आगे निकल गईं। यहां पुरुषों से 13 महिला मतदाता अधिक हैं। जिले की जनसंख्या का लिगानुपात 921 तथा शून्य से छह वर्ष के बच्चों का 956 है। अर्थात एक हजार पुरुष आबादी पर महिलाओं की संख्या 921। लिगानुपात के यह आंकड़े जनगणना 2011 के हैं।

10 वर्षों में झाझा के बाराकोला पंचायत का लिगानुपात समान से भी अधिक हो गया या फिर बीएलओ की कार्य के प्रति लापरवाही का नमूना है, यह तो जांच का विषय है। वैसे मतदाता लिगानुपात की बात करें तो जिले का महज 888 है। लिहाजा बाराकोला में प्रति हजार पुरूष 1001 महिला मतदाता होना आश्चर्यजनक लेकिन हकीकत है। झाझा प्रखंड के बाराकोला पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 2575 है। इसमें महिला मतदाता 1294 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 1281 है। हालांकि आबादी में महिलाएं पुरुषों से 111 की संख्या में पीछे हैं। यहां पुरुष आबादी 1887 तथा महिला 1776 है। मतदान में भी महिलाओं का प्रतिशत के साथ-साथ डाले गए कुल मत में उसकी संख्या भी पंचायत के पांच में से चार मतदान केंद्रों पर अधिक रही। यहां बता दें कि बाराकोला जमुई जिला में सबसे कम मतदाताओं वाला पंचायत है। उक्त पंचायत में अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं की संख्या अधिक है।

-----

महज पांच वार्ड में सिमटा है पंचायत

बाराकोला पंचायत की कार्यकारिणी भी जिले में सबसे छोटी है। यहां कुल पांच वार्ड को मिलाकर पंचायत गठित है। मतदान केंद्रों की संख्या भी उक्त पंचायत में पांच ही है।

------

सबसे कम मत हासिल कर चुने गए मुखिया

बाराकोला पंचायत मतदाताओं की संख्या में पुरुषों से महिलाओं के आगे निकल जाने, मतदाताओं की कुल संख्या तथा पंचायत की कार्यकारिणी के साथ-साथ सबसे कम मत हासिल कर मुखिया चुने जाने का भी इतिहास बाराकोला में ही रचा गया। यहां से महज 245 मत प्राप्त करने वाले अतुल आनंद मुखिया चुन लिए गए। उक्त पंचायत में कुल 1830 मत डाले गए थे। अतुल आनंद ने निवर्तमान रमेश यादव को 82 मतों के अंतर से पराजित किया है। मुखिया पद के लिए प्रत्याशियों की संख्या के मामले में भी बाराकोला जिले के गिने-चुने पंचायतों के समकक्ष खड़ा था। यहां 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे और मतदान के लिए दो ईवीएम लगाने पड़े थे।

------

पंचायत चुनाव में मतदान का आंकड़ा

मतदान केंद्र- पुरुष- महिला- डाले गए कुल मत --कुल मतदाता उमवि. घोरमारा- 200- 220- 420 - 598 उमवि बाराकोला- 186- 197- 383 - 577 प्रा वि मयूरनाचा- 146- 155- 301- 419 उमवि जुड़पनिया- 224- 206- 430 - 573 उमवि दुधरवा- 145- 151- 296- 408


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.