Move to Jagran APP

बड़ी उपस्थिति यह साबित कर रहा कि आप मतदान के प्रति हैं संवेदनशील

जहानाबाद। लोक सभा निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा कोकरसा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय रूस्तमपुर में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Apr 2019 12:18 AM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2019 06:32 AM (IST)
बड़ी उपस्थिति यह साबित कर रहा  कि आप मतदान के प्रति हैं संवेदनशील
बड़ी उपस्थिति यह साबित कर रहा कि आप मतदान के प्रति हैं संवेदनशील

जहानाबाद। लोक सभा निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा कोकरसा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय, रूस्तमपुर में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। घोसी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 236 एवं 237 उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूस्तमपुर के मतदाताओं को जागरूक करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी ने कहा कि हमसबों को 19 मई को मतदान करने का संकल्प लेना है।

loksabha election banner

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता चौपाल में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति यह साबित करता है कि आप मतदान के प्रति काफी संवेदनशील हैं। पिछले चुनाव में आपका उत्साह कम था, जिसके कारण वोट फीसद कम रहा। मैं आपके गांव में आया हूं, आप एकता दिखाते हुए अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दें तभी एक अच्छी सरकार बनेगी। वोट अगर आप अपने अधिकार के साथ देते हैं तो विकास के काम को कराने में भी आपकी भूमिका होती है। इसलिए 19 मई को अपनी ताकत दिखाते हुए मतदान में अवश्य भाग लें। अपने परिवारजनों तथा पड़ोसियों के साथ मतदान करने अवश्य जाएं। महिलायें इस काम में आगे बढ़ें। युवा मतदाता बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लें। यह समय की मांग है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल के छात्रगण अपने माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची को मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र पर अवश्य ले जाएंगे।

वृद्धजनों, दिव्यांगजनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र पर विशेष व्यवस्था होगी। दिव्यांगजन, वृद्धजन मतदान में अवश्य भाग लें। अधिक मतदान फीसद लाने वाले गांव व टोलों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने महिलाओं, दिव्यांगजनों, वृद्धजनों, युवा वर्ग सहित आमजनों को मतदान करने जाने की अपील की। उन्होंने कहा की लोकतंत्र में हर व्यक्ति को मताधिकार की ताकत दी गई है। त्योहार की खुशी एवं उत्साह की तरह मतदान दिवस को उत्सव के साथ मनाते हुए मत दें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान करने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई।

उप विकास आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने मतदाता जागरूकता चौपाल -सह- चुनाव पाठशाला में मतदाताओं को कहा कि आपका उत्साह काफी अधिक है। यही उत्साह आप 19 मई को मतदान केन्द्र पर दिखाकर अपना मतदान करें। आप अपनी इच्छानुसार अपने प्रत्याशी को मत दें परन्तु मतदान में जरूर हिस्सा लें। सबसे पहला काम 19 मई को वोट देने का काम करें। पांच वर्ष में आप अपने मत का ताकत दिखाते हुए मतदान में हिस्सा लें। पिछले चुनाव में वोटिग प्रतिशत कम होने की गलती को सुधार करें। इस चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि जिनका मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पहली बार नाम शामिल हुआ है। आप उल्लास और उत्साह के साथ स्वयं तथा अन्य सबों को भी मतदान केंद्र तक ले जाएं।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी -सह- नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग शंभु नाथ झा ने कहा कि मतदान करना आपका संवैधानिक अधिकार है, इस अधिकार का उपयोग करते हुए आप सरकार बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, टोला सेवक सहित अन्य पंचायत स्तरीय कार्यकत्र्ता मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य पूरे मन से करें।

मतदाता जागरूकता चौपाल में अजीत कुमार, निर्वाचन आईकॉन ने उपस्थित मतदाताओं एवं छात्रों को संवोधित करते हुए कहा कि मतदान का महत्व काफी बड़ा है, जिसका उपयोग आप सबों को मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करना चाहिए। आपका एक वोट का काफी महत्वपूर्ण है, जिसके बल पर एक अच्छे नैतृत्वकर्ता को आप चयन कर सकते है।

कार्यक्रम में जिला कला जत्था के कलाकारों द्वारा आकर्षक एवं प्रेरक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, हुलासगंज सौरभ कुमार द्वारा कार्यक्रम की तैयारी बेहतर तरीके से की गई थी। सभी वर्गो विशेष कर महिलाऐं एवं युवा वर्ग की काफी अच्छी भीड़ द्वारा यह शपथ दिलाई गई कि वे 19 मई को मतदान करने मतदान केन्द्र पर अवश्य जाएंगे। डीपीएम, जीविका रागिनी कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हुलासगंज, मुखिया कोकरसा तथा पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधियों द्वारा मतदान में भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.