Move to Jagran APP

पर्यावरण प्रदूषण मानव सभ्यता के अस्तित्व के लिए खतरा

जहानाबाद। स्थानीय मानस विद्यालय में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी व शिक्षक नेता लाल बाबू उर्फ उभयचंद्र ¨सह की 14वीं पुण्य तिथि के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 08 Feb 2019 12:29 AM (IST)Updated: Fri, 08 Feb 2019 12:29 AM (IST)
पर्यावरण प्रदूषण मानव सभ्यता के अस्तित्व के लिए खतरा

जहानाबाद। स्थानीय मानस विद्यालय में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी व शिक्षक नेता लाल बाबू उर्फ उभयचंद्र ¨सह की 14वीं पुण्य तिथि के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस व्याख्यानमाला में जाने माने चिकित्सक पद्यम श्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा,आईजी डॉ कमल किशोर ¨सह, विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव तथा बीपीएससी के सदस्य डॉ रामकिशोर शर्मा ने अपना उद्गार व्यक्त किया। इस मौके पर आईजी ने विषय वस्तु की गंभीरता पर प्रकाश डाला और कहा कि पर्यावरण प्रदूषण वैश्विक ¨चता का विषय है। प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आज अंधाधूंध वैज्ञानिक प्रगति,अत्याधिक उत्पादन की होड़,वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या और तकनीक पर निर्भरता के साथ ही उद्योगों का विकास हमें सुविधा जरुर मुहैया करा रही है लेकिन इसके गंभीर दुष्परिणामों से हर लोग अपने को अनजान बनकर भावी पीढ़ी के जीवन को संकट में डाल रहे हैं। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे सुदर्शन शर्मा ने कहा कि इस गंभीर मसले के निदान के लिए समाज के सभी लोग जिम्मेदार उपकरण को मिलाकर काम करें क्योंकि इस मसले की गंभीरता व व्यापकता से जुड़ा निदान किसी एक पक्ष की बूते की बात नहीं है।मानस विद्यालय समूह के चेयरमैन डॉ नवलकिशोर ने कहा कि प्रदूषण की समस्या का निदान जागरुकता के आधार पर ही निकाला जा सकता है। इसके लिए हर व्यक्ति को पर्यावरण प्रदूषण के गंभीर परिणामों से अवगत कराने की जरुरत है। एसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की योजना बनाते समय पर्यावरण को प्राथमकिताओं में शामिल कर इसके अमल के लिए गंभीर होना होगा।कार्यक्रम का संचालन करते हुए पटना स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल के निदेशक व लालबाबू के पुत्र डॉ संजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित करने में समाज में अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला नहीं झाड़ सकता है। कारण यह है कि जीवन में जिस तरह से हर कोई अपनी भौतिकवादी विकास पर फोकस कर रहा है यह खतरे को और बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के निराकरण में आम आदमी अपने प्रयास से बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकता है। यदि व्यक्ति एक पौधा लगाने की आदत डाल ले तो इसका बड़ा निदान हो सकता है। वक्ताओं ने लालबाबू को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि 45 साल पहले सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज की स्थापना करना कोई मामूली बात नहीं थी। लालबाबू ने दरहेटा लारी में उस वक्त कॉलेज की स्थापना कराई जब वहां जाने के लिए पक्की सड़क की सुविधा भी नहीं थी। प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव मोसाहेब शर्मा तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रहे विजय कुमार ने कहा कि उस समय के शिक्षा का विस्तार मामूली काम नहीं था। मौके पर राजीव रंजन तथा मानस विद्यालय के काफी बच्चे एवं प्रबुद्ध जन भी मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.