Move to Jagran APP

बैलेट व युवा मतदाता के सहारे चुनावी नैया पार करने की जुगत में प्रत्याशी

जहानाबाद। विधानसभा चुनाव में बैलेट तथा युवा मतदाता के सहारे प्रत्याशी चुनावी नैया पार करने क

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Oct 2020 08:37 PM (IST)Updated: Tue, 13 Oct 2020 08:37 PM (IST)
बैलेट व युवा मतदाता के सहारे चुनावी नैया पार करने की जुगत में प्रत्याशी

जहानाबाद। विधानसभा चुनाव में बैलेट तथा युवा मतदाता के सहारे प्रत्याशी चुनावी नैया पार करने की जुगाड़ में जुट गए हैं। जहानाबाद, मखदुमपुर तथा घोसी विधानसभा क्षेत्र में 16 हजार 440 बुजुर्ग मतदाता है। इस चुनाव में कोरोना वायरस के मद्देनजर 80 वर्ष से ऊपर वाले इच्छुक मतदाताओं को चुनाव आयोग ने घर पर ही बैलेट के माध्यम से मतदान देने की सुविधा प्रदान की है। समय से आवेदन देने वाले मतदाताओं को कर्मियों द्वारा घर जाकर वोट दिलाया जाएगा। इसके पूर्व केवल बाहर में नौकरी करने वाले मतदाताओं को बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने का प्रावधान था। हालांकि जिले के तीनों विधानसभा में सात लाख 99 हजार 61 मतदाता है। इसमें 18 से 29 वर्ष की उम्र वाले एक लाख 80 हजार 341 युवा मतदाता हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने वाले मतदाताओं को अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के अंदर आवेदन मांगा गया था। पांच हजार मतदाताओं ने बैलेट के माध्यम से वोट देने की इच्छा जताई गई है। इनसेट

loksabha election banner

उम्र संख्या

18-19- 9200

20-29- 171141

30-39- 199680

40-49- 180249

50-59- 110898

60-69- 69773

70-79- 34566

80 से उपर-16440


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.