Move to Jagran APP

सरकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन : डीएम

By Edited By: Published: Sat, 26 Jul 2014 01:07 AM (IST)Updated: Sat, 26 Jul 2014 01:07 AM (IST)
सरकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन : डीएम

जागरण संवाददाता जहानाबाद : समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को डीएम आदित्य कुमार दास ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि जिले में सरकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने चालू वित्त वर्ष में अब तक हुये शिक्षा, स्वास्थ्य,सिंचाई, राजस्व, परिवहन,कृषि समेत अन्य विभागों के योजनाओं के क्रियान्वयन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सुखाड़ को देखते हुए जिले में बंद पड़े सभी नलकूपों को अतिशीघ्र चालू कराया जायेगा। उन्होंने बिजली विभाग के अभियंता को नलकूप वाले स्थान पर खराब पड़े ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत तालाब खुदाई का भी कार्य कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 में कुल उपलब्ध राशि 2507.83 लाख रुपये के विरुद्ध 2076.31 लाख रुपये व्यय किये गये जिसमें 8.29 लाख मानव दिवस सृजित हुआ है। उन्होंने ब ताया कि इस जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत 132506 जाब कार्डधारी निबंधित हैं। उन्होंने बताया कि इंदिरा आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 में केन्द्र सरकार द्वारा योजना की राशि बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दी गयी है जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा लाभुकों के बीच दो किस्तों में वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 9801 इंदिरा आवास का भौतिक लक्ष्य रखागया है जिसमें सभी 9801 लाभार्थियों को पासबुक भी वितरित किया गया है। इधर जल पथ प्रमंडल के द्वारा विभिन्न नदियों पर वियर योजनाओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है तथा पूर्व निर्मित नहरों से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। मोर वियर का असैनिक कार्य पुरा किया जा चुका है जबकि यांत्रिक कार्य प्रगति पर है। इसे बाद में मोरहर नदी में डायवर्ट किया जायेगा। वहीं नवगढ़ वियर योजना मखदुमपुर प्रखंड के मोरहर नदी पर अवस्थित है। यह योजना पूर्ण हो चुकी है। इससे कुल पांच सौ छेहतर हेक्टेयर क्षेत्र मे ंसिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं सेसम्बा वियर, सम्मत विगहा वियर का निर्माण कार्य पुरा हो चुका है। इन दोनों योजनाओं को पुरा होने से पचपन सौ हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। वही ंसोलहंडा वियर योजना का निर्माण कार्य पैसठ फीसद पूर्ण हो चुका है जबकि रामपुर लवाइस बराज योजना का पैंतीस फीसद असैनिक कार्य पुरा हो चुका है। इन दोनों वियर को पूरा हो जाने से बारह हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पटवन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा बिहार द्वारा संचालित इंदिर गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के तहत जून माह तक जिले के 46138 वृद्धों को लाभान्वित किया गया है जिसमें 13841 महिला 12919 अनुसूचित जाति तथा 3691 अल्पसंख्यक लाभुक हैं। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत जून 2014 तक 5782 विधवाओं को लाभान्वित किया गया है जबकि लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा विधवा पेंशन योजना के तहत जून 2014 तक जिले को 10469 विधवाओ को लाभान्वित किया गया है।

loksabha election banner

वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:सक्तता योजना के तहत जिले के 182 विकलांगों को लाभान्वित किया गया है वहीं बिहार राज्य नि:शक्कता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के 12898 विकलांगों को लाभान्वित किया गया है वहीं मुख्यमंत्री साम‌र्थ्य योजना की राशि का वितरण पंचायतों में शिविर लगाकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्ष 2014 में अबतक 47 लाभुकों कबीर अत्येंष्टि योजना का लाभ दिया जा चुका है। इसके अतिरिक्त डीएम ने परिवहन, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। इस अवसर पर डीडीसी शुभेन्द्र कुमार चौधरी, एसडीओ मनोरंजन कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.