मथुरा से प्रेमिका से मिलने गोपालगंज पहुंचा युवक: परिवार वालों ने की जमकर पिटाई, आहत होकर खा लिया जहर
उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी अपुल तिवारी यूपी के मथुरा में रहकर पढ़ाई कर रहा है। वह गोपालगंजी निवासी एक लड्की से प्रेम करता है। दोनों कई महीनों से फोन पर घंटों बातचीत भी करते रहे हैं। कुछ दिनों से प्रेमिका ने बातचीत बंद कर दी।