गोपालगंज । आए दिन बिजली के तार टूटने व उससे होने वाली दुर्घटनाओं से आजिज होकर रविवार को प्रखंड के शेर गांव के ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।
प्रदर्शन कर रहे शेर पंचायत के वार्ड नंबर दो व तीन के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली विभाग की ओर से लगाए गए विद्युत तार आए दिन टूटकर गिरते रहते हैं। बिजली विभाग के कर्मी इस बात की सूचना देने के बाद भी गिरे तारों की मरम्मत समय से नहीं करते। ऐसे में गांव में लगातार चौबीस-चौबीस घंटे बिजली की आपूर्ति ठप रहती है। ग्रामीणों का आरोप था कि तार टूटने के कारण कई बार घरों में आग लग जाती है। पिछले छह माह के दौरान लाखों की संपत्ति बर्बाद हो चुकी है। बावजूद इसके स्थिति में सुधार अबतक नहीं किया गया है। प्रदर्शन करने वालों में मुखिया शैलेश साह, दिनेश पंडित, झुंझुन कुमार, श्री राम यादव, नथुनी शर्मा, अनिल यादव, ¨चता देवी, विजयन्ती देवी, राजेन्द्र सोनी, दिपक तथा प्रेम कुमार शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि इस आंदोलन के बाद भी जर्जर तार को नहीं बदला गया तो वे लोग प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने को विवश होंगे।