गोपालगंज। शहर के जादोपुर रोड़ स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में शुक्रवार को कायस्थ वाहिनी के स्थापना दिवस पर चित्रगुप्त पूजा का आयोजन समिति ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। इससे पूर्व अपने संबोधन में प्रमुख पंकज कुमार ने बीते साल में कायस्थ समाज द्वारा किए गए कार्य पर प्रकाश डाला गया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष अभिजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज आने वाले समाज के गरीब लोगों को हर संभव मदद करेगा। हर माह के प्रथम रविवार को समाज के द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से समाज के कमजोर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उनके इलाज की व्यवस्था की जाएगी। शिविर में बृजकिशोर प्रसाद, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजीव दयाल, संदीप कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, विमिलेश श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में कायस्थ समाज के लोग मौजूद रहे।

Edited By: Jagran