गोपालगंज। गोपालपुर थाना क्षेत्र से आठवीं कक्षा की एक स्कूली छात्रा सहित दो लड़कियों का अपहरण कर लिया गया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों लड़कियों के अपहरण के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के बोधाछापर गांव स्थित अपने घर से सहेली से मिलने के लिए निकली आठवीं कक्षा की एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया गया। घंटों बीतने के बाद भी जब छात्रा वापस घर नहीं लौटी तो उसके परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद भी छात्रा के बारे में कोई भी सुराग नहीं मिलने पर उसके परिजनों ने इस बात की सूचना गोपालपुर थाने की पुलिस को दी। लेकिन तब पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं थी। थककर छात्रा के पिता ने कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया। न्यायालय के आदेश पर घटना की सोमवार को थाने में दर्ज प्राथमिकी में बोधाछापर गांव के ही बादशाह यादव, हरिनंद यादव तथा जितेंद्र यादव सहित चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। उधर गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव से एक नाबालिग लड़की का बोलेरो सवार आठ लोगों ने अपहरण कर लिया। नाबालिग के बारे में कोई भी सुराग नहीं मिलने पर उसकी मां के बयान पर घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में संजय चौधरी, दीपू चौधरी तथा गोधन चौधरी सहित आठ लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है।