Move to Jagran APP

Train accident: मालगाड़ी ब्रेक फेल होने से कुछ रद, कई का रूट परिवर्तन, जानें अपनी रेलगाड़ी की स्थिति

गया-पटना रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से किया जा रहा है। गया-क्यूल रेलखंड पर भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से चलाई जा रही है। ग्रैंड कार्ड लाइन पर अप डाउन में चलने वाली बाधित एक्सप्रेस व मेल ट्रेन को रूट डायवर्ट कर चलाने का प्रयास होगा।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Published: Wed, 26 Oct 2022 10:18 AM (IST)Updated: Wed, 26 Oct 2022 12:41 PM (IST)
Train accident: मालगाड़ी ब्रेक फेल होने से कुछ रद, कई का रूट परिवर्तन, जानें अपनी रेलगाड़ी की स्थिति
मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से आसनसोल-गया पैसेंजर रद्द, अन्य का रूट परिवर्तन

 जागरण संवाददाता, गया : धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर बुधबार की सुबह 06.24 बजे कोयला लदे मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए। जिसके फलस्वरूप अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि बेपटरी ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए बरवाडीह ,गया , नेसुचबो गोमो ,धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है। धनबाद गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है।

loksabha election banner

इन रूटों पर परिचालन सामान्य

पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़

वही, गया-पटना रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से किया जा रहा है। गया-क्यूल रेलखंड पर भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रैंड कार्ड लाइन पर अप डाउन में चलने वाली बाधित एक्सप्रेस व मेल ट्रेन को रूट डायवर्ट कर चलाने का प्रयास किया जा रहा है। पर्व को लेकर ट्रेनों का परिचालन रूट डायवर्ट कर किया जाएगा। आसनसोल-गया पैसेंजर का परिचालन रद्द कर दिया गया है। अन्य किसी ट्रेन को कैंसिल नहीं किया जाएगा। गया पटना के रास्ते व गया क्यूल के रास्ते जहां-तहां फ़ंसी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

ट्रेनों का आंशिक समापन

अजमेर सियालदा एक्सप्रेस का इंतजार करते यात्री।

1. दिनांक 26.10.2022 को धनबाद से प्रस्थान करने वाली 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में ।

2. दिनांक 26.10.2022 को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन धनबाद में ।

3. दिनांक 26.10.2022 को गया से प्रस्थान करने वाली 13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन टनकुप्पा में ।

4. दिनांक 26.10.2022 को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13545 आसनसोल-गया  नहीं चलेगी ।

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:

1. दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

2. दिनांक 26.10.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

3. दिनांक 26.10.2022 को पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते ।

4. दिनांक 26.10.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

5. दिनांक 25.10.2022 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल- झाझा के रास्ते ।

6. दिनांक 25.10.2022 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते ।

7. दिनांक 25.10.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते ।

8. दिनांक 24.10.2022 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते ।

9. दिनांक 25.10.2022 को  आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते ।

10. दिनांक 25.10.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते ।

ट्रेनों का आंशिक समापन

1. 26.10.2022 को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में ।

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन: 

1. दिनांक 26.10.2022 को हटिया से प्रस्थान करने वाली 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा- किउल-दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते ।

2. दिनांक 26.10.2022 को पूर्णिया कोर्ट से प्रस्थान करने वाली 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते ।

3. दिनांक 25.10.2022 को पुरी से प्रस्थान करने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया राजाबेरा-भंडारीडीह-(बरकाकाना छोड़कर)-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते।

धनबाद मंडल के अंतर्गत गुरपा में मालगाड़ी के अवपथन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हेल्पलाइन जारी किया गया।

 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन :

- 05412-272260

- 9794849461

 गया जंक्शन :

- 7070096337


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.