Move to Jagran APP

कुइबार गांववालों को इलाज के लिए जाना पड़ता है 10 किमी दूर

फोटो- 31 32 33 गांव में जाने वाली मुख्य सड़क वर्षो से पड़ी है खराब जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के समय ही देते हैं आश्वासन संवाद सूत्र इमामगंज

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 01:47 AM (IST)Updated: Sun, 13 Oct 2019 01:47 AM (IST)
कुइबार गांववालों को इलाज के लिए जाना पड़ता है 10 किमी दूर
कुइबार गांववालों को इलाज के लिए जाना पड़ता है 10 किमी दूर

गया । हर गाव की तस्वीर एवं तकदीर बदलने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई लाभकारी योजनाएं चला रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। प्रखंड के दुबहल पंचायत अंतर्गत कुईवार गाव में कई समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं। जिससे ग्रामीणों को प्रतिदिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रखंड से दस किमी की दूरी पर डिगरा एवं धोबिनी पहाड़ी के तलहटी में बसा कुईवार गाव की कुल आबादी 1300 है। इस गाव में सुविधा के नाम पर एक उर्दू मध्य विद्यालय, एक प्राथमिक विद्यालय, एक आगंनबाड़ी केन्द्र है। उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को तीन किलोमीटर दूर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बडका करासन जाना पड़ता है। सरकार का दावा है कि हर गाव में उप स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है लेकिन इस गाव में कोई भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। ग्रामीण बताते हैं कि अगर कोई भी ग्रामीण रात मे बीमार पड़ जाता है तो उसे दस किलोमीटर दूर इमामगंज सीएचसी में भर्ती करवाना पड़ता है। ग्रामीण बताते हैं कि इमामगंज डुमरिया स्टेट हाइवे 69 से कुईवार गाव जाने वाली मुख्य सड़क वर्षों से बदहाल है इसे देखने वाला कोई नहीं है। चुनाव आता है तो कई नेता गाव में आते हैं और प्रलोभन देकर चले जाते हैं। चुनाव जीतने के बाद कोई भी नेता समस्या का समाधान नहीं करता है। ग्रामीणों ने बताया कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में एक भी कल कारखाना सरकार नहीं है जिसके कारण बेरोजगार नवजवानों को दूसरे प्रदेश में काम के लिए जाना पड़ता है। इस क्षेत्र में भी कल-कारखाना स्थापित हो जाए तो काम कर परिवार के साथ जीवन बसर करें। सरकार से अपील है कि इस क्षेत्र में बेरोजगारों को काम दिया जाए। गांव के लोगों ने बताया कि गर्मी के मौसम में इस गाव में पानी का जल स्तर नीचे खिसकने से शुद्ध पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गाव के देवी स्थान के पास चहका का निर्माण नहीं होने के कारण काफी असुविधा होती है। लोगों ने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस ओर ध्यान आकृष्ट करवाया गया लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। ग्रामीण बताते हैं कि उर्दू मध्य विद्यालय की चारदीवारी एवं गेट नहीं लगा है।

loksabha election banner

जल शक्ति अभियान के तहत बने चैकडेम से किसान खुश

गांव के लोगों ने बताया कि कुईबार गाव में जल शक्ति अभियान के तहत बने चैकडेम से सैकड़ों एकड़ जमीन सिंचित हो रही है। ग्रामीण बताते हैं कि चैकडेम निर्माण से बारिश का पानी बर्बाद नहीं होगा तथा सिंचाई के काम आएगी। चैकडेम निर्माण से लगभग एक हजार एकड़ भूमि सिंचित होती है। ग्रामीणों ने कहा----

फोटो- 34

मो. इम्तियाज अंसारी ने बताया कि कुईगार गाव में कई मूलभूत सुविधाओं की कमी है। जिससे हमलोगों को प्रतिदिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उच्च शिक्षा के लिए गाव में हाईस्कूल स्थापित करना जरूरी है। फोटो 35

मो. बरकत खान ने बताया कि रात्रि के समय अगर कोई ग्रामीण बीमार पड़ जाता है तो ग्रामीण चिकित्सक का सहारा लेना पड़ता है। अगर वहा नहीं गये तो दस किलोमीटर दूर इमामगंज सीएससी ले जाना पड़ता है। फोटो 36

गुरु रजक ने बताया कि गाव में गर्मी के मौसम में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसका निदान सरकार यथाशीघ्र करे। फोटो 37

सुरेंद्र पासवान ने बताया कि इस क्षेत्र में कोई कल करखाना नहीं है जिससे नवजवानों को दूसरे प्रदेश में काम की तलाश में जाना पड़ता है। इस इलाके में सरकार को कल-कारखाना लगवाना चाहिए। फोटो 38

करधनी मंडल ने बताया कि स्टेट हाइवे से गाव आने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो गया है। इसे अविलंब दूर किया जाए ताकि हमसबको आने जाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। फोटो 39

रविन्द्र दास ने बताया कि उर्दू मध्य विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण करवाया जाए ताकि बच्चे सुरक्षित रहें। विद्यालय में गेट भी नहीं है उसे भी जल्द लगवाया जाए। फोटो 40

मो. मोलन खान ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक तो हैं लेकिन पढ़ाई ढंग की नहीं होता है। बच्चों को एमडीएम का लाभ सही ढंग से नहीं दिया जा रहा है। फोटो 41

महाबीर साव ने बताया कि गाव में छठ छठ घाट का निर्माण करवाया जाए। ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। फोटो-

दुबहल पंचायत की मुखिया पूनम कुमारी ने बताया कि जल शक्ति योजना से पंचायत में 30 सोख्ता, दो तालाब, तीन चकडैम का निर्माण करवाया गया है। पौधा रोपण का कार्य किया गया है। कई विकास कार्य कराय गया है। शेष बचे कार्यो को जीपीडीपी योजना के तहत कराया जाएगा। प्रस्तुति : देवेंद्र प्रसाद

मो. 9504712349


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.