Move to Jagran APP

'जीतन' की आस पर भारी पड़ गए विजय

गया संसदीय (सुरक्षित) सीट को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सुरक्षित मानते हुए चुनाव लड़े था लेकिन उनकी जीत की आस एनडीए के जदयू प्रत्याशी विजय कुमार मांझी ने तोड़ दी। जीतनराम 152426 मतों से पराजित हो गए। विजय कुमार को 467007 मत मिले जबकि मांझी को 314581 वोट से संतोष करना पड़ा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 11:59 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 06:22 AM (IST)
'जीतन' की आस पर भारी पड़ गए विजय
'जीतन' की आस पर भारी पड़ गए विजय

कमल नयन, गया

loksabha election banner

गया संसदीय (सुरक्षित) सीट को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सुरक्षित मानते हुए चुनाव लड़े था, लेकिन उनकी जीत की आस एनडीए के जदयू प्रत्याशी विजय कुमार मांझी ने तोड़ दी।

जीतनराम 1,52,426 मतों से पराजित हो गए। विजय कुमार को 4,67,007 मत मिले, जबकि मांझी को 3,14,581 वोट से संतोष करना पड़ा।

गुरुवार को निर्धारित समय पर गया कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर अलग-अलग तीन भवनों में मतगणना शुरू हुई। इसमें गया संसदीय सीट के छह विधानसभा क्षेत्र गया शहर, बोधगया, शेरघाटी, बेलागंज, बाराचट्टी और वजीरगंज क्षेत्र शामिल थे। मतों का रुझान 10 बजे से आना शुरू हो गया। पहली सूचना गया शहर से थी, जब विजय कुमार को 4800 और जीतनराम को 2300 मत मिले। यानी, 25 सौ वोट से उन्होंने बढ़त की शुरुआत की। छह विधानसभा के 14 टेबुलों पर 25 राउंड तक 9 लाख 57 हजार 654 मतों की गिनती हुई। इसमें जदयू की बढ़त लगातार जारी रही। किसी भी राउंड में पूर्व मुख्यमंत्री जदयू से बढ़त नहीं ले सके। दोपहर दो बजे के बाद हम पार्टी के कई कार्यकर्ता गया कॉलेज परिसर में यूं ही घूमते नजर आए। पूछने पर एक ही जबाव दे रहे थे-अभी तो रुझान आ रहा है, जबकि कई विधानसभा क्षेत्र का रिजल्ट फाइनल हो चुका था। सिर्फ अधिकारिक घोषणा का इंतजार हो रहा था। रात नौ बजे के करीब जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जदयू प्रत्याशी विजय कुमार के निर्वाचित होने की आधिकारिक घोषणा की। परिसर में कुछ ही लोगों के साथ बैठे विजय के समर्थकों ने तालियों से इसका स्वागत किया। इसके बाद वे प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रशासनिक भवन गए। दिन भर चली गणना को लेकर गया संसदीय क्षेत्र में किसी तरह का कोई संशय नहीं था। किसी तरह की आपत्ति या दावे आदि संबंधी कोई सूचना नहीं मिली। सब कुछ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतगणना के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी नजर नहीं आए, जबकि जदयू प्रत्याशी विजय कुमार अपने सहयोगियों के साथ इधर-उधर घूमते रहे।

------------------

किसको कितने मत मिले

विजय कुमार- जनता दल यूनाइटेड- 4,67,007 - जीते

जीतन राम मांझी- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर)- 3,14,581

दीनदयाल भारती- नेशनलिस्ट कांग्रेस पाटी- 8516

दिलीप कुमार- बहुजन समाज पार्टी- 13,031

उमेश रजक- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)- 10398

गिरिधर सपेरा- भारतीय राष्ट्रीय मोर्चा-7944

दयानंद राजवंशी- मूल निवासी समाज पार्टी- 14553

प्रकाश चंद्र- पब्लिक मिशन पार्टी- 11605

राकेश चौधरी- मौलिक अधिकार पार्टी- 14532

राजेश कुमार पासवान- आम जनता पार्टी राष्ट्रीय- 11671

विजय कुमार चौधरी- जनता दल राष्ट्रवादी- 23462

शिव शंकर- आंबेडकराइट ऑफ इंडिया- 20464

सुनील पासवान- भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पाटी- 9894

-------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.