Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सैफ लव जिहाद का एक गांव में भी कर चुका  है खेल, मारपीट कर भगाए थे ग्रामीण

दुष्कर्म का वीडियो बनाकर मतांतरण कराने का आरोपित रोहतास के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बुधुआ गांव निवासी शाहिद अंसारी का पुत्र सैफ अंसारी की पहचान गांव में आवारा किस्म के युवक के रूप में है। एक अन्य गांव की लड़की के साथ भी लव जिहाद का नाटक कर चुका है। 

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Updated: Fri, 27 May 2022 09:30 AM (IST)
Hero Image
सैफ लव जिहाद का एक गांव में भी कर चुका है खेल, सांकेतिक तस्वीर

 जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। दुष्कर्म का वीडियो बनाकर मतांतरण कराने का आरोपित रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बुधुआ गांव निवासी शाहिद अंसारी का पुत्र सैफ अंसारी की पहचान गांव में आवारा किस्म के युवक के रूप में है। ग्रामीण बताते हैं कि वह अवारा किस्म का युवक है तथा कुछ वर्ष पूर्व एक अन्य गांव की लड़की के साथ भी लव जिहाद का नाटक कर चुका है। हालांकि ग्रामीणों के भारी दबाव व मारपीट के कारण  अब गांव में उसका आना-जाना काफी कम है। वह दिल्ली में गत एक-डेढ़ वर्ष से रह रहा है तथा वहीं पर प्रेम विवाह किया है।

ग्रामीण बताते हैं कि सैफ अंसारी की मां दस वर्ष पूर्व इसके पिता को छोड़कर दूसरी शादी कर ली। कुछ माह बाद इसके पिता ने भी दूसरी शादी कर ली। सौतेली मां के आने के बाद वह अधिकांश समय अपने ननिहाल नोखा थाना क्षेत्र के बरांव गांव में रहने लगा। गांव आने के बाद भी वह अपने चाचा अली हसन के यहां रहता था। ग्रामीण बताते हैं कि दो वर्ष पूर्व अली हसन की पत्नी की मौत आग लगने के कारण हो गई। जिसके बाद उसके चाचा भी दूसरी शादी कर पत्नी के साथ दिल्ली काम करने के लिए चले गए। 

सैफ भी चाचा के जाने के बाद दिल्ली अधिकांश समय रहता है। ग्रामीणों के अनुसार इसके पिता बताते हैं कि सैफ दिल्ली में ही लव मैरेज किया है तथा वहीं कोई प्राइवेट काम करता है। वह अपने चाचा के संपर्क में ज्यादा रहता है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें