Move to Jagran APP

गया-पटना रेलखंड पर परिचालन शुरू, राहत

जागरण संवाददाता गया

By JagranEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 09:30 PM (IST)Updated: Sun, 06 Oct 2019 09:30 PM (IST)
गया-पटना रेलखंड पर 
परिचालन शुरू, राहत
गया-पटना रेलखंड पर परिचालन शुरू, राहत

गया । गया-पटना रेलखंड पर चार दिनों के बाद रविवार शाम अप-डाउन लाइन पर सामान्य रूप से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। पुनपुन-परसा बाजार के मध्य स्थित ब्रिज संख्या 21 पर बाढ़ के पानी आने को लेकर संरक्षा के लिए रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था। इस कारण दैनिक रेल यात्री सहित अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी कम होने से पटना-गया रेलखंड का अप और डाउन लाइन चालू कर दिया गया है।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन के द्वारा संरक्षा को लेकर ट्रेनों का परिचालन रूट परिर्वतन कर और कुछ ट्रेनें को रद कर चलाई जा रही थी। इस कारण रविवार की दोपहर तक कई ट्रेनों को गया से पुनपुन तक आशिक समापन व आशिक प्रारंभ कर चलाई गई। बता दें कि दुर्गा पूजा को लेकर गया जंक्शन पर पटना जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ गया जंक्शन पर देखी गई। गया-पटना रेलखंड पर परिचालन बाधित रहने पर कई यात्रियों को सड़क मार्ग के द्वारा बस और प्राइवेट गाड़ी लेकर गया से पटना को विवश थे। ट्रेन परिचालन शुरू होने की सूचना पर गया जंक्शन पर रविवार की शाम ट्रेनों के इंतजार कर रहे यात्रियों में खुशी देखी गई।

-----------

इन रद ट्रेनों का परिचालन शुरू

-ट्रेन संख्या 63241-63243-63249-63251-63257 पटना-गया पैसेंजर

-ट्रेन संख्या 63246-63248-63252-63256-63260 गया-पटना पैसेंजर

-ट्रेन संख्या 53626-53629 गया-किउल-गया पैसेंजर

-ट्रेन संख्या 53630 गया-किउल पैसेंजर

-ट्रेन संख्या 53132-53214 पटना-गया-पटना पैसेंजर

-----------------

प्रारंभ ट्रेनों का अपने

सामान्य रूटों से परिचालन

गया से खुलने वाली 63242-63244-63250-63254-63258 गया-पटना मेमू व पटना-गया मेमू 63245-63247-63253-63255-63259 आशिक समापन पुनपुन के बजाय पटना जंक्शन तक।

-------------

इन ट्रेनों का अब अपने

सामान्य रूटों से परिचालन

-ट्रेन संख्या 12366 राची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन

-ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोसी एक्सप्रेस का परिचालन

-ट्रेन संख्या 18626 हटिया- पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस का परिचालन

-ट्रेन संख्या 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का परिचालन

-ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस का परिचालन

-ट्रेन संख्या 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस का परिचालन

-ट्रेन संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन

-ट्रेन संख्या 13244 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन

-ट्रेन संख्या13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन

-ट्रेन संख्या 12365 पटना-राची जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.