Move to Jagran APP

बदलाव कीबयार के बीच कुछ और बदलाव की दरकार

अमित कुमार सिंह बाराचट्टी देश व सूबे में बदलाव की बयार बही है पर ग्रामीण क्षेत्र के बस

By JagranEdited By: Published: Thu, 04 Apr 2019 10:56 PM (IST)Updated: Fri, 05 Apr 2019 06:28 AM (IST)
बदलाव कीबयार के बीच कुछ और बदलाव की दरकार

अमित कुमार सिंह, बाराचट्टी

loksabha election banner

देश व सूबे में बदलाव की बयार बही है पर ग्रामीण क्षेत्र के बस स्टैंडों पर बदलाव नजर नहीं आया, जो कल था वही आज है। गाव तक सड़क बनी, घरों में बिजली पहुंची, जो राहत देने वाली है। गुरुवार को दैनिक जागरण की टीम बाराचट्टी से डोभी ओवरब्रिज तक यात्री बस में सफर पर थी। यात्रियों ने कहा, कहीं जाने के लिए जब बस पकड़ने के लिए बस के ठहराव स्थल पर आते हैं तो चिलचिलाती धूप व बारिश के मौसम में परेशानी होती है। मोहनपुर से गया जाने के दौरान आठ प्रमुख स्थलों पर बस ठहरती है। एक भी जगह बस पड़ाव नहीं बन पाया।

बाराचट्टी के कथित बस स्टैंड पर दोपहर बाद करीब तीन बजे सिंहलोक बस रुकती है। एजेंट सफीक टिकट काटने लगते हैं। ये कहतें है बस स्टैंड पर कोई विकास नहीं हुआ। आज तक बस पड़ाव नहीं बना। एक शौचालय तक नहीं है। महिलाओं की मजबूरी बयां नहीं की जा सकती। बाराचट्टी के गोखुला जर्जर पुल से यात्रियों से भरी बस कल भी गुजरती थी और आज भी। यात्री राजीव कुमार जो चौपारण प्रखंड के ग्राम काजपुर झारखंड से सफर कर रहे होते हैं का कहना है कि बदलाव तो काफी हुआ है। उनके गाव तक जाने वाली कच्ची सड़क पक्की हो गई है। मोहनपुर प्रखंड के जमुने गांव निवासी सीता यादव इस बीच कह उठते हैं कहीं विकास नहीं हुआ। हां, गाव तक सड़क बनी है, जिससे घर तक आने-जाने में अब सहूलियत है। हमारे गाव में किसी को गैस का कनेक्शन नहीं मिला है। लकड़ी व गोईठा पर ही खाना बनते हैं। केवल वोट देने के लिए सभी कहने आ रहे हैं। इस बीच, बस सोभ बाजार में रुकती है। यहां से गया शहर के चिरैयाटांड मोहल्ले अपने घर जा रहे यात्री अजय कुमार कहते हैं सरकार किसी की हो। व्यवस्था जस की तस है। बिना पैसा दिए सरकारी दफ्तर में काम नहीं होने वाला है। पैसे देते ही काम तुरंत हो जाता है। एयर स्ट्राइक की बात बताते हुए कहते हैं यह कार्रवाई हुई है और पाकिस्तान के विरुद्ध ऐसे हमले होने चाहिए।

-----------

हर क्षेत्र में हुआ विकास

सोभ बाजार के एक चिकित्सक से इलाज कराकर गया शहर के करीमगंज मोहल्ले लौट रहे यात्री शंकर प्रसाद कहते हैं हर क्षेत्र मे विकास हुआ है। स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, कौशल विकास योजना की तारीफ करते हैं। कहते हैं साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था में देश आत्मनिर्भर हुआ है।

----------

कब ग्रीन हाईवे बनेगा

करीमगंज के ही शहनवाज अहमद कहतें है कि कुछ भी तो नहीं बदला है। स्वच्छता अभियान का मजाक बनकर रह गया है। जीटी रोड पर जो डिवाईडर बने हैं। उस पर फूल लगाकर ग्रीन हाईवे बनना था। आज इस पर तो गंदगी लगाकर कूड़े कचरे का पार्क बना दिया गया है। जहा भी अब बस रूकती है। वहा इतनी गंदगी है जिसे देख यह कहना उचित होगा कि स्वच्छता अभियान मजाक बनकर रह गया है।

------

यात्रियों के ठहराव

के लिए शेड नहीं

मोहनपुर गाव के सुनील सिंह जो बस के कंडक्टर हैं। कहते हैं, कही भी बस पड़ाव की व्यवस्था नहीं है। जहा भी बस या ऑटो रुकती है वहा यात्रियों के ठहराव के लिए न तो शेड बना और ना शौचालय। डोभी ओवर ब्रिज के पास बस 3:45 बजे पहुंचती है। कई लोग खुले में शौच कर रहे होते हैं। बस के यात्री इस दृश्य को देख मजकिया लहजे में कहते हैं- यही है स्वच्छता अभियान का सच और विकास।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.