Move to Jagran APP

नवादा: घर से निकलने से पहले जान लें यह खास बात नहीं तो आज से देना पड़ेगा जुर्माना, मोबाइल टीम भी सक्रिय

शुक्रवार यानी आज से शहर में मास्क जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार से इस अभियान में और तेजी आएगी। मास्क जांच के लिए शहर के दस स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Published: Thu, 06 Jan 2022 06:37 PM (IST)Updated: Fri, 07 Jan 2022 10:52 AM (IST)
नवादा जिले में मास्क नहीं पहनने वालों को उठक बैठक कराती पुलिस

 संवाद सहयोगी, नवादा : कोरोना संक्रमण का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। लिहाजा संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। गुरुवार से शहर में मास्क जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार से इस अभियान में और तेजी आएगी। मास्क जांच के लिए शहर के दस स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चिन्हित स्थानों पर पूरी सख्ती के साथ मास्क जांच अभियान चलाया जाएगा। 

loksabha election banner

मास्क नहीं पहनने वालों को निर्देश देती राजस्व कर्मी शिवानी सुरभि

पांच मोबाइल टीम भी निकाला जाएगा, जिसका रुट निर्धारित कर दिया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सतर्कता जरुरी है। सभी लोग मास्क जरुर पहनें और भीड़भाड़ में जाने से परहेज करें।

मानीटरिंग के लिए वरीय अधिकारी प्रतिनियुक्त

मास्क जांच अभियान की मानीटरिंग के लिए तीन वरीय अधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार, बीडीओ अंजनी कुमार और सीओ शिवशंकर राय को इसकी जवाबदेही सौंपी गई है। तीनों अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चिन्हित स्थानों का भ्रमण करते हुए अभियान को सख्ती से लागू कराएं।

चिन्हित स्थान और प्रतिनियुक्त पदाधिकारी

सूरज पेट्रोल पंप के पास - उद्योग विस्तार पदाधिकारी गोपी कृष्णा व ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता अविनाश कुमार।

रजौली बस पड़ाव - ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता सुबोध कुमार व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कनीय अभियंता तनवीर रब्बानी।

सदर प्रखंड कार्यालय के पास - ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार रंजन व लघु सिंचाई प्रमंडल के कनीय अभियंता वीरचंद पटेल।

भगत सिंह चौक - मनरेगा पीओ कौशल किशोर सिंह व ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार रजक।

 प्रजातंत्र चौक - ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार व नगर परिषद के प्रबंधक विनय प्रकाश।

पांच मोबाइल टीम भी प्रतिनियुक्त

1- रजौली बस स्टैंड से मस्तानगंज तक - नगर परिषद के कनीय अभियंता उमेश प्रसाद व बीपीआरओ रंजीत कुमार।

2- प्रजातंत्र चौक से रजौली बस स्टैंड व लाल चौक से इंदिरा चौक - पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता सूरज नारायण शर्मा व पंचायत तकनीकी सहायक अशोक कुमार।

3- प्रजातंत्र चौक से तीन नंबर बस स्टैंड - आइटीआइ एमएममी अनुदेशक अमित कुमार मेहता व ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता मिथिलेश कुमार।

4- भगत सिंह चौक से पुरानी कचहरी रोड - आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक विपिन कुमार व लघु सिंचाई प्रमंडल के जेई अजय कुमार।

5- भगत सिंह चौक से प्रजातंत्र चौक - आइटीआइ ग्रुप अनुदेशक संतोष कुमार विश्वकर्मा व बेल्डर अनुदेशक विपीन कुमार।

बीडीओ-सीओ ने चलाया मास्क जांच अभियान

नगर के प्रजातंत्र चौक पर गुरुवार को मास्क जांच अभियान चलाया गया। सीओ शिवशंकर राय, बीडीओ अंजनी कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार व राजस्व कर्मी शिवानी सुरभि ने पूरी सख्ती के साथ अभियान चलाया। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया। साथ ही कई युवाओं से उठक-बैठक भी कराई गई। अधिकारियों ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए मास्क पहनना जरुरी है। कोविड गाइडलाइन की अनदेखी नहीं करें। अपनी जान के साथ परिवार, समाज के लोगों की जीवन सुरक्षा के लिए मास्क जरुर पहनें।

कोविड जांच नहीं कराया तो वेतन होगा बंद

सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अस्पताल उपाधीक्षक डा. अजय कुमार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि सदर अस्पताल में पदस्थापित सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी कोविड जांच करा लें। आरटीपीसीआर जांच कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा है कि जांच कराने के बाद रिपोर्ट की प्रति जमा करें। कोविड जांच नहीं कराने पर जनवरी महीने का वेतन बंद कर दिया जाएगा। उपाधीक्षक के इस निर्देश के बाद कई चिकित्सकों व कर्मियों ने अपना-अपना सैंपल दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.