Move to Jagran APP

Lockdown Bihar: विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी जल्‍द, गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे आठ हजार बिहारी

Lockdown Bihar लॉकडाउन के दौरान विदेशों में फंसे बिहारियों को फ्लाइट से बिहार के गया एयरपोर्ट पर लाया जाएगा। इसके लिए पहल शुरू हो गई है। जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 08 May 2020 09:21 AM (IST)Updated: Fri, 08 May 2020 03:36 PM (IST)
Lockdown Bihar: विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी जल्‍द, गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे आठ हजार बिहारी
Lockdown Bihar: विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी जल्‍द, गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे आठ हजार बिहारी

गया, जेएनएन। Lockdown Bihar: कोरोना (CoronaVirus) के संक्रमण से पूरा विश्‍व परेशान है। जगह-जगह लॉकडाउन (Lockdown) या ऐसे ही अन्‍य प्रावधान किए गए हैं। संकट के बीच विभिन्न देशों में लॉकडाउन या अन्य कारणों से फंसे भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को स्वदेश लाने की कवायद शुरू हो गई है। उनकी घर वापसी जल्‍द होने जा रही है। गृह मंत्रालय (Ministry of Home) के निर्णय के अनुसार करीब आठ हजार बिहारी नागरिकों को विदेश से विमान के जरिए गया हवाई अड्डा (Gaya Airport) पर लाया जा सकता है। विदेश से आने वाले सभी यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बोधगया में बने क्वारंटाइन सेंटर (Quarntine Centre) में रखा जाएगा।

loksabha election banner

अभियान के नोडल अधिकारी बनाए गए मगध प्रमंडलीय आयुक्‍त

आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ को इस पूरे अभियान के लिए नोडल पदाधिकारी (Nodal Officer) बनाया है। गया हवाई अड्डे पर आने वाले नागरिकों का निबंधन व संपूर्ण स्क्रीनिंग (Screening) आदि कराई जाएगी। इसके साथ ही उनके आवासन, भोजन आदि की व्यवस्था भी जिला प्रशासन स्तर से होगी।

आप्रवासी बिहारियों की वापसी को लेकर कई कोषांगों का गठन

आप्रवासी बिहारियों (Migrant Biharis) की वापसी को लेकर कई कोषांगों का गठन किया गया है। इनमें स्वागत व निबंधन कोषांग, परिवहन, आवासन, स्वास्थ्य संबंधी कोषांग, सुरक्षा कोषांग बनाया गया है। आयुक्त के सचिव सभी कोषांगों के वरीय प्रभार में रहेंगे। आयुक्त के निर्देशानुसार सभी कोषांग अपने-अपने काम में जुट गए हैं।

आप्रवासियों के स्‍वजन में खुशी, कर रहे अपनों का इंतजार

सरकार की इस पहले के बाद विदेशों में फंसे बिहारियों के स्‍वजनों में खुशी देखी जा रही है। पटना के रंजन सिंह को ब्रिटेन में फंसे बेटे तो अमिजाभ सिन्‍हा को अमेरिका में फंसी बेटी व दामाद के आने का इंतजार है। ऐसे और भी हजारों परिवार हैं। अब देखना यह है कि उनका इंतजार पूरा कब होता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.