Gaya: ताबूत में शव की जगह शराब की बोतलें देख चकराई पुलिस, रांची से लेकर पहुंचा था एंबुलेंस चालक; दो गिरफ्तार

बिहार के गया में ताबूत में रखकर शराब तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने रांची के एंबुलेंस चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने ताबूत को ऊपर से ढक दिया गया था। ताकि किसी को शराब होने का संदेह न हो।