Move to Jagran APP

शराब के लिए चल रहा था जांच अभियान, कार में 1.25 करोड़ कैश देख बिहार पुलिस की फटी रह गईं आंखें

बिहार पुलिस ने भभुआ जिले में मोटी रकम जब्‍त की है। कार में सवा करोड़ रुपये कैश देखकर पुलिस अधिकारियों की भी आंखें फटी रह गईं।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Fri, 28 Feb 2020 07:57 PM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 07:57 PM (IST)
शराब के लिए चल रहा था जांच अभियान, कार में 1.25 करोड़ कैश देख बिहार पुलिस की फटी रह गईं आंखें
शराब के लिए चल रहा था जांच अभियान, कार में 1.25 करोड़ कैश देख बिहार पुलिस की फटी रह गईं आंखें

भभुआ, जेएनएन। Investigations campaign was going on for alcohol Bihar Police shocked after seeing 1 crore 25 lakh cash in car : बिहार पुलिस ने भभुआ जिले में मोटी रकम जब्‍त की है। कार में सवा करोड़ रुपये कैश देखकर पुलिस अधिकारियों की भी आंखें फटी रह गईं। पुलिस ने कार से जब्‍त सवा करोड़ रुपये के बारे में जानकारी मांगी तो वे लोग कुछ भी नहीं बता पाए। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। वहीं इसकी सूचना इनकम टैक्‍स विभाग को भी दे दी है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार, मामला भभुआ जिले का है। भभुआ के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा पर पुलिस की ओर से शराब के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा था। तभी एक कार संदिग्‍ध लगी। कार की बारीकी से जांच की गई। पुलिस अधिकारी डिक्‍की से लेकर सीट तक की जांच की। इस दौरान कार से एक करोड़ 25 लाख रुपये कैश मिले। इतनी मोटी रकम देख पुलिस अधिकारी भी चौंक पड़े। 

पुलिस ने रुपये को जब्‍त कर लिया है। साथ ही मामले में कार चालक व एक अन्य सवार को पकड़ा गया है। पुलिस ने जब उनसे रुपये के बारे में जानकारी मांगी तो कार पर सवार लोग इसे लेकर कोई कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

इस संबंध में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि जांच के दौरान बंगाल नंबर की कार से छिपाकर रखे गए एक करोड़ 25 लाख रुपये बरामद हुए। इस पर कार को जब्त करते हुए उसके चालक शहानूर मलिक व एसके जाहिर हुसैन को भी पकड़ लिया गया। दोनों से रुपये के बारे में जानकारी मांगी गई तो बताया गया कि कोलकाता के ग्लोबल इंडिया साड़ी व फर्नीचर कंपनी का पैसा है, लेकिन कोई वैध कागजात नहीं दिखाए गए। इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी गई है। आयकर विभाग के पदाधिकारियों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.