Move to Jagran APP

गया में वायरल बुखार का असर, मगध मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड में ज्यादातर बेड फुल

गया। वायरल बुखार का असर गया जिले में भी देखने को मिल रहा है। सर्दी-खांसी तेज बुखार दम फूलने आदि की शिकायतें लेकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। इससे अस्पताल के बच्चा वार्ड में बेड फुल हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Sep 2021 11:47 PM (IST)Updated: Wed, 08 Sep 2021 11:47 PM (IST)
गया में वायरल बुखार का असर, मगध मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड में ज्यादातर बेड फुल
गया में वायरल बुखार का असर, मगध मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड में ज्यादातर बेड फुल

गया। वायरल बुखार का असर गया जिले में भी देखने को मिल रहा है। सर्दी-खांसी, तेज बुखार, दम फूलना, निमोनिया जैसी शिकायतें हैं। इसकी तस्दीक मगध मेडिकल अस्पताल का शिशु वार्ड कर रहा है। शिशु वार्ड में कुल 71 में 47 बेड पर बच्चे भर्ती हैं। जनरल वार्ड के 37 में से 26 बेड फुल हैं। वहीं, आइसीयू के 34 में से 21 बेड फुल हैं। इधर, शहर के निजी नर्सिग होम में बीमार बच्चों की भीड़ देखी जा रही है। शहर के चिकित्सक डा. नंदकिशोर गुप्ता बताते हैं, कुछ मामले वायरल निमोनिया के भी आ रहे हैं। वह अभिभावक को जागरूक रहने पर जोर देते हैं। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी परेशान हैं। पांच से छह दिन में भी बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पा रही है। सर्दी-जुकाम व बुखार ने 15 दिनों में पसारा है पांव :

loksabha election banner

बीते 15 दिनों में शहर से लेकर गांव-कस्बों में सर्दी-जुकाम व बुखार ने अपने पांव तेजी से पसारा है। एक माह से लेकर 4 साल, 8 साल, 10 साल हर उम्र के बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। वायरल बुखार कम उम्र के बच्चों को ज्यादा तकलीफ बढ़ा रहा है। दो माह, चार माह के बच्चों की पसली तेज चलने, बेचैनी जैसी शिकायत भी देखने को मिल रही है। मेडिसिन की ओपीडी में बड़े-बुजुर्गाे का चल रहा इलाज :

-मेडिकल अस्पताल की ओपीडी सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलती है। हर दिन औसतन 700 से 800 मरीज पहुंच रहे हैं। बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन काउंटर पर 538 लोगों ने नया पुर्जा कटवाया। वायरल बुखार का असर मेडिसिन डिपार्टमेंट की ओपीडी में दिखता है। बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं, युवा यहां इलाज के लिए पहुंचे हैं। चिकित्सक डा. शैलेष पाठक बारी-बारी से मरीजों के पुर्जे पर दवा लिख रहे हैं। वार्ड की नर्स एक बजे तक 113 नया मरीज, 32 पुराना व 10 टीबी चेस्ट के मरीजों का इलाज होने की जानकारी देती हैं। मेडिसिन में चिकित्सक के दो कक्ष खाली दिखे। हर मां को है अपने लाडले की फिक्र :

हर मां इन दिनों अपने लाडले की सेहत को लेकर फिक्रमंद है। मगध मेडिकल अस्पताल के शिशु वार्ड में कोंच के मठिया गांव की खुशबु कुमारी नौ माह के बेटे सार्थक को लेकर भर्ती हैं। सार्थक बीते एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित है। मोहनपुर के मटिहानी गांव के अखिलेश कुमार का तीन माह का बच्चा खांसी व हफनी से परेशान है। उसका इलाज हो रहा है। वह इलाज के लिए बाहर से लाई एक दवा को दिखाते हैं। वैसे अस्पताल के इलाज से वह संतुष्ट हैं। अलीपुर थाना के हरिशपुरा गांव की कांति देवी 8 साल के शैलेंद्र को लेकर एक सप्ताह से भर्ती हैं। पेशाब की तकलीफ थी, फिलहाल वह ठीक हैं। कई और परिवार भी अपने बच्चे का इलाज कराने को लेकर मेडिकल पहुंची हैं। वह पूछती हैं कि उनका बच्चा कब तक ठीक हो जाएगा। बच्चों की सेहत को लेकर चौकसी जरूरी : डा. रविद्र

मेडिकल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डा. रविद्र कुमार बच्चों की सेहत को लेकर चौकसी बरतने की सलाह देते हैं। बच्चे को यदि दो दिन से अधिक बुखार रह रहा है, तकलीफ बढ़ रही है, पसली तेज चल रही है तो बिना देर किए अच्छे डाक्टर से इलाज करवाएं। सामान्य बुखार दो से तीन दिन में ठीक हो जाता है। बीमारी में भी बच्चे को नियमित स्तनपान कराएं। वायरल बुखार के लक्षण :

तेज बुखार, नाक बहना, खांसी, दम फूलना, शरीर में दर्द, सिर में दर्द बरतें ये सावधानी :

-खांसते, छींकते वक्त नाक-मुंह पर रूमाल या कपड़ा रखें

-पांच साल से ऊपर के बच्चे, बड़े सभी मास्क पहनकर रहें

-छोटे बच्चों का नाक, गंदगी अच्छी तरह से साफ करें।

-हाथ को साबुन से जरूर धोएं

-घर में साफ-सफाई का बहुत ख्याल रखें

-बड़ों का संक्रमण छोटे बच्चों को आसानी से बीमार करता है मेडिकल में किस तारीख को कितने बच्चे पहुंचे ओपीडी में :

तारीख ओपीडी में बच्चे

एक सितंबर- 78

दो सितंबर- 69

तीन सितंबर- 64

चार सितंबर- 48

छह सितंबर- 87

सात सितंबर- 64

आठ सितंबर- 49

------------

शिशु वार्ड में बेड की स्थिति

कुल बेड- भर्ती

जनरल 37- 26

आइसीयू-34- 21 क्या कहते हैं अधिकारी :

अभी वायरल बुखार का सीजन है। हाल के दिनों में कुछ मरीज बढ़े हैं। बच्चों से लेकर बड़ों के इलाज की समुचित व्यवस्था है। शिशु वार्ड में यदि बेड फुल हो जाते हैं तो एमसीएच भवन 100 बेड के साथ तैयार हैं। जरूरत पर वहां भी बीमार बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा।

-डा. प्रदीप अग्रवाल, अधीक्षक, मगध मेडिकल अस्पताल, गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.