Move to Jagran APP

अतरी और नीमचक बथानी में मुखिया पदों पर नए चेहरों का रहा जलवा

गया। गया जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को गया कालेज में प्रखंड अतरी और नीमचक बथानी की 16 पंचायतों की मतगणना एक साथ शुरू हुई। इसके लिए अगल-अलग मतगणना केंद्र के हाल बनाए गए थे। दोनों प्रखंडों का गया कालेज परिसर में मतगणना कार्य अपने निर्धारित समय पर सुबह आठ बजे शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Oct 2021 11:26 PM (IST)Updated: Sun, 10 Oct 2021 11:26 PM (IST)
अतरी और नीमचक बथानी में मुखिया पदों पर नए चेहरों का रहा जलवा

गया। गया जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को गया कालेज में प्रखंड अतरी और नीमचक बथानी की 16 पंचायतों की मतगणना एक साथ शुरू हुई। इसके लिए अगल-अलग मतगणना केंद्र के हाल बनाए गए थे। दोनों प्रखंडों का गया कालेज परिसर में मतगणना कार्य अपने निर्धारित समय पर सुबह आठ बजे शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। दोपहर से शाम होते ही परिणाम में ज्यादातर निवर्तमान मुखिया चुनाव मैदान से बाहर होते दिखे। पहली बार चुनाव मैदान में अपने-अपने भाग आजमा रहे प्रत्याशियों पर मतदाताओं का विश्वास दिखा। मुखिया पदों पर नए चेहरों का जलवा रहा। इसी प्रकार जिला परिषद सदस्य पदों के परिणाम में भी नए चेहरों का जलवा रहा।

loksabha election banner

गया कालेज परिसर में दोनों प्रखंडों की 16 पंचायतों की मतगणना को अलग-अलग हाल में 12 से 14 टेबल लगी थी। सभी टेबल पर पर्याप्त संख्या में मतगणना कर्मी व उनकी सहायता के लिए सहायक लगाए गए थे। सभी जगह पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त दिखी। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंडों के बीडीओ की देखरेख में मतगणना शुरू हुई। जैसे-जैसे परिणाम आते जा रहे थे, प्रत्याशी व उनके समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर निकलते गए। इस बार ज्यादातर पंचायतों में निवर्तमान मुखिया और जिला परिषद के सदस्यों को चुनाव में हार मिली। मतदाताओं ने नए चेहरों पर अपना भरोसा दिखाया।

-----------------

नीमचक बथानी प्रखंड की मतगणना परिणाम का नतीजा

नीमचक बथानी : मुखिया पद

पंचायत-जीते -हारे

सरेन-तरन्नुम खातुन 2091 मत -प्रियंका कुमारी 1871 मत

सिघौल- सुनीली देवी 1414 मत- विनोद कुमार 999 मत

मई-अर्चना कुमारी 2678 मत- मालती देवी 1363 मत

तेलारी- अर्चना सिन्हा 2496 मत- किशोरी सिंह 1445 मत

मनियारा-सम्स तवरेज सम्स 1346 मत-संजय कुमार 1001 मत

खुखड़ी - आशा देवी टू 1616 मत-लक्ष्मी देवी 1155 मत

बथानी- वैज्यंती देवी 2383 मत -महापती देवी 1830 मत

नैली- निर्भय पासवान 1160 मत -श्रवण कुमार 1076 मत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.