जागरण संवाददाता, गया : छठ महापर्व के बाद रेलयात्रियों को सुगम व सुविधाजनक यात्रा मुहैया कराने के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली,हावड़ा,मुंबई,अमृतसर, कोटा आदि स्टेशनों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गया,पटना,जयनगर,धनबाद से स्पेशल ट्रेन छठ महापर्व बाद वापसी यात्रा के लिए उपलब्ध हैं।

छठ बाद दर्जनों स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 

05, 08 और 12 नवंबर को 01677 गया-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल गया से 07:10 बजे प्रस्थान कर रात 11:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार विभिन्न स्टेशनों से छठ महापर्व बाद वापसी यात्रा के लिए दर्जनों स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है। जिसमें विभिन्न तिथियों में अलग-अलग स्टेशनों से चलेगी। बता दे कि स्पेशल ट्रेनों की सूची अनंतिम नहीं है। रेल प्रशासन द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जा रही है। तथा आवश्यकतानुसार यात्री हित में इसके अतिरिक्त भी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है ।

छठ पर्व के बाद विभिन्न स्टेशनों से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें:  09462 पटना-नाडियाद स्पेशल पटना से 06.00 बजे खुलकर रविवार को 10:15 बजे नाडियाद पहुंचेगी। -09322 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल पाटलिपुत्र से 18.30 बजे खुलकर रविवार को रात 08:05 बजे इंदौर पहुंचेगी। -01677 गया-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल गया से 07.10 बजे प्रस्थान कर रात 11:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।- 01667 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल जयनगर से शाम 03 बजे खुलकर अगले दिन शाम 07 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।-03317 धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल धनबाद से रात 08 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 06:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । -03169 कोलकाता-हरिद्वार स्पेशल 05 नवंबर को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर रात 09:30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन रविवार की शाम 06 बजे हरिद्वार पहुंचेगी ।

Edited By: Prashant Kumar Pandey