Move to Jagran APP

पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन को मंत्री बनाए जाने पर ससुराल में मनाया गया जश्‍न

पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र को काबीना मंत्री बनाए जाने पर उनके ससुराल में जश्‍न मनाया जा रहा है। उनकी सास व विधायक ज्‍योति देवी ने कहा कि जनता ने जिन अपेक्षाओं से चुना है उसपर वे खरा उतरेंगी।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 01:15 PM (IST)Updated: Tue, 17 Nov 2020 01:15 PM (IST)
पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन को मंत्री बनाए जाने पर ससुराल में मनाया गया जश्‍न
बाराचट्टी में जश्‍न मनाते मंत्री के समर्थक। जागरण

जेएनएन, गया। पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र व बाराचट्टी से हम की विधायक जयोति देवी के दमाद संतोष कुमार सुमन को बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर बोधगया स्थित ससुराल में जश्‍न का माहौल है। स्वजनों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया। बधाई देने पहुंचे समर्थकों के बीच मिठाईयां बाटी गई।

loksabha election banner

संतोष कुमार के ससुर बालेश्वर मांझी एवं सास विधायक जयोति देवी ने एक-दूसरे को लडडू खिलाकर खुशी बांटी। वहीं बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से विधायक के आवास पर मंगलवार को सुबह से पहुंचकर विधायक जयोति देवी को बधाई दी जा रही थी। विधायक ने कहा कि उनके दामाद को मंत्री बनाए जाने से वे गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। जनता की सेवा का हमें अवसर मिला है। इसलिए पूरे समर्पण भाव से क्षेत्र के विकास का कार्य करेंगे।

कार्यकर्ताओं की है यह जीत- विधायक ज्योति देवी कहती हैं कि हमारी जीत एनडीए के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है। यह जीत राजग के कार्यकर्ताओं की जीत है। हमारी जैसी महिला को विधायक चुनकर जनता ने हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत किया है। हमारे दामाद विधान पार्षद संतोष कुमार सुमन को कैबिनेट मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। यह हमारे लिए दोहरी खुशी का अवसर है। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास वे करती रहेंगी। इस दौरान बधाई देने वालों में  मुखिया कमलेश सिंह, नेता शंभूनाथ सिंह, बलराम प्रसाद, मोती प्रसाद, लाला प्रसाद, शिव नंदन प्रसाद,दिवनीया मुखिया ओंकार साव,संजय कुमार, रामप्रीत गुप्ता, मारकंडे प्रसाद मोहर सिंह,पूर्व पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, राजेश कुमार उर्फ राजू रजक, राजेश कुमार, विवेक सिंह, अजय प्रसाद गुप्ता, सुधीर यादव, रामसेवक यादव, अजय सिंह, चंद्रवंशी,शैलेश कुमार सिन्हा उर्फ गबबू लाल, रविशंकर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुखिया सरजू साव, फेकन सिंह आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.