Move to Jagran APP

Bihar Covid News Update: 12 दिनों में 9510 रेल यात्रियों का गया जंक्शन पर हुआ कोरोना जांच, एक मिला पॉजिटिव

सितंबर माह के 12 दिनों में कुल 250 एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों से उतरने वाले 9510 रेल यात्रियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई है। वहीं नौ सितंबर को मुंबई मेल से एक यात्री पॉजिटिव मिला है।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Tue, 14 Sep 2021 09:41 AM (IST)Updated: Tue, 14 Sep 2021 09:41 AM (IST)
Bihar Covid News  Update: 12 दिनों में 9510 रेल यात्रियों का गया जंक्शन पर हुआ कोरोना जांच, एक मिला पॉजिटिव
हर रोज 17 से 26 एक्सप्रेस ट्रेनों से आनेवाले यात्रियों की हो रही कोविड जांच, सांकेतिक तस्‍वीर।

गया, जागरण संवाददाता। गया जंक्‍शन पर दूसरे प्रदेश से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों से उतरने वाले रेल यात्रियों की प्रतिदिन कोविड-19 की जांच की जा रही है। बता दे कि सितंबर माह में अबतक 9510 रेल यात्रियों का कोरोना जांच किया गया है। हर रोज 17 से 26 एक्सप्रेस ट्रेनों से उतरने वाले रेल यात्रियों की कोविड -19 की जांच की जा रही है। खास कर मुंबई की ओर से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की जांच पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया जा रहा है। वहीं, नौ सितंबर को मुंबई मेल ट्रेन से उतरे 48 रेल यात्रियों की जांच में मात्र एक पॉजिटिव रेल यात्री पाए गए। इसके अलावा उस दिन 19 एक्सप्रेस ट्रेनों से 627 यात्रियों की जांच की गई।

loksabha election banner

मुंबई मेल का एक यात्री मिला पॉजिटिव

आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि सितंबर माह के 12 दिनों में कुल 250 एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों से उतरने वाले 9510 रेल यात्रियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई है। वहीं, नौ सितंबर को मुंबई मेल से एक यात्री पॉजिटिव मिला है। जिला प्रशासन के द्वारा तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने दवा  देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। रेल प्रशासन की ओर से ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को जांच काउंटर पर लाइन में लगाकर रेल यात्रियों का जांच कराई जा रही है। गया जंक्शन पर जिला प्रशासन के द्वारा 24 घंटा स्वास्थ्यकर्मियों की टीम की तैनाती कर रेल यात्रियों की जांच कराई जा रही है।

सावधानी बरतना अभी बहुत जरूरी

केंद्र और राज्‍य सरकार ने भले ही अनलॉक कर लोगों की जीवनशैली को पटरी पर लाने का काम किया है, लेकिन सतर्कता अब भी बहुत जरूरी है। भीड़ वाले इलाकों पर मास्‍क पहनना अनिवार्य है। साथ ही अधिकारी लगातार आमजन से अपील कर रहे हैं कि वे जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें, क्‍योंकि जब तक एक भी कोरोना संक्रमित हमारे बीच है, तब तक संक्रमण का खतरा बरकरार है। एक से एक लाख होने में महज कुछ सप्‍ताह लगते हैं।

तिथि-ट्रेनों की संख्या- रेल यात्रियों की संख्या

01-23-992

02-22-944

03-20-930

04-18-961

05-21-885

06-23-910

07-19-768

08-26-1029

09-19-627

10-24-654

11-17-363

12-18-447

कुल-250 ट्रेनें-9510 रेल यात्री।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.