Move to Jagran APP

Bihar CoronoaVirus Relief: सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य, कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ रोहतास

बिहार का रोहतास जिला फिलहाल कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। 5816 सैंपल जांच में से एक भी कोविड केस नहीं मिला। बीते चार दिन से होम आइसोलेशन में रहे एक मरीज को भी स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य पहुंच गई।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Thu, 09 Sep 2021 06:12 AM (IST)Updated: Thu, 09 Sep 2021 06:12 AM (IST)
Bihar CoronoaVirus Relief: सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य, कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ रोहतास
बिहार का सासाराम जिला हुआ कोविड मुक्‍त, सांकेतिक तस्‍वीर।

सासाराम : रोहतास, जागरण संवाददाता। रोहतास जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। फिलहाल जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी कोविड-19 रिपोर्ट में सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य दिखाई गई है, जो आमलोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए भी सुकून देने वाली है। सक्रिय मरीजों की संख्या को शून्य तक पहुंचाने में टेस्टिंग व वैक्सीनेशन के साथ जागरूकता को भी सबसे अहम माना जा रहा है। आठ सितंबर को विभिन्न माध्यमों से 5,816 सैंपल जांच कराया गया, जिसमें से एक भी सैंपल कोविड का लक्ष्ण नहीं पाया गया है। बीते चार दिन से होम आइसोलेशन में रहे एक मरीज को भी स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिसके बाद बुधवार को सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य पहुंच गई।

loksabha election banner

 डेढ़ वर्ष में 11.75 लाख सैंपल की हुई जांच :

बीते वर्ष मार्च में कोरोना महामारी के फैलने के बाद अबतक जिले में 11.75 लाख सैंपल की जांच आरटीपीसीआर, एंटीजन कीट व ट्रु-नाट मशीन के माध्यम से की गई है। जिसमें से 14240 सैंपल में कोरोना का लक्षण पाया गया है। पाजीटिव पाए गए मरीजों से 13843 ने कोरोना को मात देकर अपने परिवार के बीच खुशी-खुशी रह रहे हैं। अब तक कोरोना से 397 लोगों की मौत जिले में हुई है। जिले में रिकवरी रेट 97.21 फीसद रहा है, जबकि पाजीटिव रेट 1.21 फीसद है।

 20 अप्रैल 2020 को मिला था पहला मामला :

बीते वर्ष 25 मार्च को संपूर्ण लाकडाउन लागू लगने के बाद 20 अप्रैल को जिले में कोरोना का पहला मामला मिला था। शहर के बरादरी मोहल्ला की रहने वाली एक वृद्ध महिला में कोरोना का लक्षण मिला था। उसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढऩे लगी। एक समय ऐसा था जब इस वर्ष 13 मार्च तक सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर दो पर पहुंच गई थी, उस वक्त कुल पाजीटिव केस 6932 व मृतकों की संख्या मात्र 47 थी। परंतु उसके बाद दूसरे लहर के कोरोना संक्रमण ने जो तबाही मचाई, उसमें कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 397 तक पहुंचा दी और पॉजीटिव मामले दोगुने से भी अधिक हो गया।

 एक नजर : कोरोना संक्रमण (आठ सितंबर 2021)

कुल सैंपल संग्रहण व जांच :    1174782

पॉजीटिव केस                :      14240

स्वस्थ हुए मरीज           :        13843

मृतकों की संख्या           :          397

सक्रिय मरीज             :          00

रिकवरी रेट                :         97.21 फीसद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.