Move to Jagran APP

संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक, 215 मरीज कोरोना को मात दे हुए स्वस्थ

गया। जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना की रफ्तार थोड़ी थमती हुई दिखी है। इसके साथ ही कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। शनिवार को 215 लोग स्वस्थ होकर लौटे। इतने लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन सभी लोगों ने कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया। करीब 10 दिनों से अधिक समय तक बिना घबराए सुरक्षित अपने घरों पर ही रहें। नियमित रूप से मास्क पहना। शारीरिक दूरी का पालन किये। इसके साथ ही साबुन से लगातार हाथ धोना पौष्टिक नाश्ता व भोजन लिये। तकलीफ होने पर चिकित्सक की सलाह भी ली। परिणाम अनुरूप कुछ ही दिनों में कोरोना इन संक्रमितों के जज्बे के आगे हार गया। ये लोग स्वस्थ्य हो गए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 07:36 PM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 07:36 PM (IST)
संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक, 215 मरीज कोरोना को मात दे हुए स्वस्थ
संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक, 215 मरीज कोरोना को मात दे हुए स्वस्थ

गया। जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना की रफ्तार थोड़ी थमती हुई दिखी है। इसके साथ ही कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। शनिवार को 215 लोग स्वस्थ होकर लौटे। इतने लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन सभी लोगों ने कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया। करीब 10 दिनों से अधिक समय तक बिना घबराए सुरक्षित अपने घरों पर ही रहें। नियमित रूप से मास्क पहना। शारीरिक दूरी का पालन किये। इसके साथ ही साबुन से लगातार हाथ धोना, पौष्टिक नाश्ता व भोजन लिये। तकलीफ होने पर चिकित्सक की सलाह भी ली। परिणाम अनुरूप कुछ ही दिनों में कोरोना इन संक्रमितों के जज्बे के आगे हार गया। ये लोग स्वस्थ्य हो गए। इन सभी लोगों से हर समाज खासकर अभी जो संक्रमित मरीज आइसोलेशन में हैं उन्हें सीख मिलती है। शुक्रवार को भी 117 लोग स्वस्थ्य हुए थे।

loksabha election banner

-----------

4856 लोगों ने लगवाए टीके, अब तक 2.47 लाख का टीकाकरण

-गया जिले में हर रोज टीकाकरण जारी है। शनिवार को विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर 4856 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें दूसरा डोज लेने के साथ ही पहला डोज भी लोगों ने लिया। जिले भर में अब तक 2. 47 लाख लोगों ने टीका लिया है। अब तक टीका की बात करें तो जिले में 2 लाख 11 हजार 228 लोगों ने पहला डोज ले लिया है। जबकि 36 हजार 95 लोगों ने अब तक टीके का दूसरा डोज लिया है।

-----

4802 की जांच में 709 की रिपोर्ट पॉजिटिव

-शनिवार को जिले भर में 4802 लोगों की कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक 709 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इन सभी को आइसोलेशन में रहने का सुझाव दिया गया है। जिले में अभी कोरोना के कुल एक्टिव केस 4326 हो गए हैं। जिले में पिछले साल से अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 68 लोगों की मौत हुई है।

--------

गया जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर एक नजर तारीख- मरीज की संख्या 1 अप्रैल- 17

2 अप्रैल- 24

3 अप्रैल-27

4 अप्रैल- 40

5 अप्रैल- 54

6 अप्रैल- 117

7 अप्रैल- 205

8 अप्रैल- 160

9 अप्रैल- 238

10 अप्रैल- 358

11 अप्रैल- 268

12 अप्रैल-273

13 अप्रैल- 362

14 अप्रैल- 528

15 अप्रैल- 548

16 अप्रैल- 911

17 अप्रैल- 709

------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.