Move to Jagran APP

अगस्त के 22 दिनों में 213 एमएम हुई बारिश, कैमूर में किसानों में खुशी

भभुआ में अगस्त के 22 दिनों में जमकर बारिश हुई है। बारिश के कारण धान की फसल को फायदा भी हो रहा है। अगस्त महीने में अब तक 213 मिली मीटर बारिश हुई है। हालांकि इस बार भी बिहार के दक्षिणी जिलों में कम बारशि के कारण किसान परेशान हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Mon, 23 Aug 2021 11:20 AM (IST)Updated: Mon, 23 Aug 2021 11:20 AM (IST)
बिहार में इस बार भी असमान बारिश की समस्‍या बरकरार, सांकेतिक तस्‍वीर।

भभुआ, संवाद सहयोगी। भभुआ में अगस्त के 22 दिनों में जमकर बारिश हुई है। बारिश के कारण धान की फसल को फायदा भी हो रहा है। अगस्त महीने में अब तक 213 मिली मीटर बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश अधौरा प्रखंड में 354 एमएम बारिश हुई है। जबकि सबसे कम नुआंव में 106 एमएम बारिश हुई है। अगस्त महीने की शुरूआत में सबसे अधिक बारिश हुई। पहले पखवाड़ा के बाद हालांकि बारिश कम हुई है। अभी अगस्त महीने में आठ दिन शेष है। इस बीच भी जिले में मध्‍यम वर्षा की उम्‍मीद है। अगस्त माह में अच्‍छी बारिश होने के कारण किसानों में खुशी है।

loksabha election banner

उधर जिले में लगभग प्रतिदिन बारिश होने से मौसम भी सुहाना बना हुआ है। गर्मी का एहसास भी कम हो रहा है। हालांकि किसी किसी दिन तेज धूप होने से गर्मी व उमस बढ़ जाती है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है। मौसम में बदलाव होने से लोगों में हल्का बुखार, सिर दर्द, शरीर दर्द आदि मौसमी बीमारियों होने की बात सामने आ रही है। उधर बारिश होने से जिले के लगभग सभी प्रखंडों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। इससे जलजनित रोगों के शिकार लोग हो रहे हैं। इसमें सबसे अधिक प्रभावित चैनपुर प्रखंड है।

बता दें कि इस बार मानसून के दौरान बिहार में कई जिलों में अच्‍छी बारिश हुई है, कई जिलों में सामान्‍य से ज्‍यादा बारिश हुई है। मगर दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में इस बार भी बारिश अच्‍छी नहीं हुई है। नवादा इन्‍हीं जिलों में से एक है। वहां बारिश नहीं होने के कारण धान के खेतों में दरारें पड़ने लगी है।

  अगस्‍त माह में इतनी हुई बारिश- एमएम में

अधौरा - 354.4

भभुआ- 270.4

भगवानपुर - 330.8

चैनपुर - 228

चांद - 213

दुर्गावती - 139.6

कुदरा - 204.2

मोहनियां - 164.6

नुआंव - 106

रामगढ़ - 129.2

रामपुर - 213.4


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.