Move to Jagran APP

गया में दिनदहाड़े युवक की सिर में गोली मारकर हत्या, हथियार लहराते बदमाश फरार

गया में गुरुवार की दोपहर एक युवक की राह चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे तीन गोली मारी गई जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Thu, 30 Jul 2020 06:02 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jul 2020 06:02 PM (IST)
गया में दिनदहाड़े युवक की सिर में गोली मारकर हत्या, हथियार लहराते बदमाश फरार
गया में दिनदहाड़े युवक की सिर में गोली मारकर हत्या, हथियार लहराते बदमाश फरार

गया, जेएनएन। वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-82 के निकट मनैनी में एक युवक की गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत युवक नवादा जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र के बुधौल निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र कुंदन कुमार था। सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है।

loksabha election banner

बड़ी वारदात को दिया अंजाम, मारी तीन गोली

घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि युवक के शरीर में कनपटी सहित कुल 3 जगहों पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। घटनास्थल एनएच 82 के निकट मुख्य सड़क से हटकर करीब 50 मीटर के अंदर मनैनी गांव में एक दुकान के निकट बताया गया है। मृतक के पिता प्रमोद सिंह के बयान पर  हत्या का मामला दर्ज किया गया है।  जिसमें मनैनी गांव के मिथिलेश सिंह एवं उसके पुत्र रौशन कुमार को नामजद किया गया है। साथ ही अन्य अज्ञात अपराधियों के बारे में भी बताया गया है। 

लोग कर रहे थे बात, अचानक चलने लगीं गोलियां

इधर, प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवक के साथ जान पहचान के चार-पांच लोग आपस में बातें कर रहे थे। अचानक गोलियां चलने लगीं। आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक कुंदन कुमार ढेर हो चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्थल पर पांच राउंड गोलियां चली। जिससे आसपास में अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि हत्या के बाद हत्यारों ने बड़ी दुस्साहस का परिचय देते हुए शव को एक बाइक पर लादकर घटनास्थल से हटाकर एक पुल में फेंक कर चले गए। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल एवं अन्य सामग्रियां भी बरामद हुई है। 

सब्जी तोड़ने जा रहे किसान की करंट लगने से मौत
 
टिकारी थाना क्षेत्र के शेरपुरा गांव में गुरुवार की सुबह बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान सतेंद्र यादव उर्फ रीठा अपने पुत्री के साथ दक्षिण बधार में सब्जी तोडऩे जा रहा था। तभी रास्ते में गिरा विद्युत प्रवाहित एलटी तार की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से जख्मी किसान को ग्रामीणों ने बिजली काट कर तार से अलग किया और इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर घर मे कोहराम मच गया। उसकी पत्नी एवं बच्चों सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के आश्रित को कबीर अंतेष्टि योजना के तहत मुखिया द्वारा तीन हजार रुपया प्रदान किया गया। किसान की मौत पर बेल्हडिय़ा पंचायत के पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि रामाशीष प्रजापति, जदयू नेता विनोद यादव, सामाजिक कार्यकर्ता कमल यादव, वार्ड सचिव प्रमोद यादव आदि दुख व्यक्त किया है। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.