Move to Jagran APP

देश को मिले 20 जेंटलमैन अधिकारी, ओटीए गया में 19वीं पासिंग आउट परेड की तस्‍वीरें यहां देखिए

20 में नौ जेंटलमैन कैडेट्स असम राइफल में कमिशन प्राप्त किये है व शेष भारतीय सेना में गए है। पासिंग आउट परेड में शामिल रहे 60 जेंटलमैन कैडेट्स एक वर्षीय बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर तकनीकी शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त करने जाएंगे।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sat, 12 Jun 2021 09:36 PM (IST)Updated: Sat, 12 Jun 2021 09:36 PM (IST)
गया ओटीए में पासिंग आउट परेड की तस्‍वीरें। जागरण

बोधगया, जागरण संवाददाता। Gaya OTA News: गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (Officer's Training Institute) में शनिवार को पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade) का आयोजन किया गया। 20 अधिकारियों में एक मात्र बिहार के छपरा के एकमा का अधिकारी था। जो फिलहाल इलाहाबाद में रहता है। पासिंग आउट परेड में देश को 20 सैन्य अधिकारी मिले। ओटीए कमांडेंट जीएवी रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने पासिंग आउट परेड का सलामी के साथ निरीक्षण किया। सेना के विमान द्वारा जवानों के ऊपर पुष्प वर्षा कर हौसला अफजाई किया गया।

loksabha election banner

बैंड की धुन पर किया शानदार परेड मार्च

जेंटलमैन कैडेट्स ने सेना के बैंड की धुन पर शानदार परेड मार्च किया। साथ ही अंतिम पग पर पैर रखकर 20 जेंटलमैन कैडेट्स अधिकारी बने। अब ये जवान देश के विभिन्न सैन्य संस्थानों में जाकर अपनी सेवा देंगे और देश का मान बढ़ाएंगे। 20 में नौ जेंटलमैन कैडेट्स असम राइफल में कमिशन प्राप्त किये है व शेष भारतीय सेना में गए है। पासिंग आउट परेड में शामिल रहे 60 जेंटलमैन कैडेट्स एक वर्षीय बुनियादी प्रशिक्षण  पूरा कर तकनीकी शिक्षा के लिए देश के विभिन्न सैन्य तकनीकी संस्थान यथा सिकंदराबाद, मउ और पुणे से इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त करने जाएंगे।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले हुए सम्‍मानित

प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट कैनेडी शर्मा को रजत पदक से सम्मानित किया गया। इस दौरान ओटीए कमांडेंट जीएवी रेड्डी ने जेंटलमैन कैडेटों उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। उन्होंने जेंटलमैन कैडेटों से देश के विभिन्न संस्थानों में साहस, धैर्य और पराक्रम के साथ ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने को कहा। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोरोना काल में किसी भी जेंटलमैन कैडेट्स के स्वजनों को नही बुलाया गया था। इसलिए कमांडेंट व उनकी पत्नी सहित अन्य वरीय सैन्य अधिकारियों ने कैडेटों को बैच लगाकर बधाई दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.