Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मृत्यु होने पर आश्रितों को मिले अनुकम्पा

संवाद सहयोगी (गया नगर) : किसान सलाहकार को पूर्णकालिक कर्मी के रूप में प्रतिदिन न्यूनतम 8 से 10 घंटे

By Edited By: Updated: Sun, 19 Oct 2014 10:13 PM (IST)
Hero Image

संवाद सहयोगी (गया नगर) : किसान सलाहकार को पूर्णकालिक कर्मी के रूप में प्रतिदिन न्यूनतम 8 से 10 घंटे कार्य लिया जाता है। फिर भी विभागीय पदाधिकारी द्वारा इन्हें अंशकालिक कर्मी बताया जाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त चर्चा रविवार को किसान सलाहकार संघ के प्रमंडलीय सम्मेलन धर्मसभा भवन में हुई। उपस्थित किसान सलाहकार ने मानदेय बढ़ोतरी, सेवा को स्थायी करने के संबंध गहन विचार किया। राज्य सरकार तथा किसानों के बीच किसान सलाहकार अहम कड़ी के रूप में काम करता है। जिसे जीवन यापन के लिए प्रति माह मात्र 6 हजार रुपये का भुगतान होता है।

इससे पूर्व बिहार प्रदेश किसान आयोग पटना के प्रदेश अध्यक्ष सीपी सिन्हा ने प्रमंडलीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि किसान सलाहकार के कार्यो से राज्य सरकार के कृषि क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। जिसका परिणाम कृषि कर्मण्य पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुआ है। विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि किसान सलाहकार की समस्याओं को विधानसभा में रखेंगे। मंच का संचालन संजय कुमार ने की।