6 साल के बच्चे से शिक्षक की क्रूरता: मासूम को छत से नीचे फेंका, इलाज के बाद खतरे से बाहर; आरोपी गि‍रफ्तार

Teacher Threw LKG Boy From School Roof In Motihari प्रखंड मुख्यालय के बाकरपुर हाईस्कूल बुधन बाजार के समीप प्रीतम एंड प्रीत पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने गुरुवार को छह वर्षीय बच्चे को छत से फेंक दिया। छत से नीचे गिरने से बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया।