Move to Jagran APP

रमजान में खजूर से रोजा खोलना है सुन्नत

मोतिहारी। मदरसा अंजुमन इस्लामिया के प्रागंण में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस मौके पर सूबे के

By JagranEdited By: Published: Sat, 26 May 2018 12:35 AM (IST)Updated: Sat, 26 May 2018 12:35 AM (IST)
रमजान में खजूर से रोजा खोलना है सुन्नत
रमजान में खजूर से रोजा खोलना है सुन्नत

मोतिहारी। मदरसा अंजुमन इस्लामिया के प्रागंण में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस मौके पर सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार के अलावा दोनों संप्रदाय के लोग शामिल हुए। मौके पर विधायक फैसल रहमान, शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, फजले सरवर, मोहिबुल हक, साजिद रजा, शाहनवाज उर्फ मुन्ना, जहूर आलम, आशिक, गुलरेज शहजाद, अंजार खान, गुडु खान, रफी अहमद, बजरंगी नारायण ठाकुर, राय सुंदरदेव शर्मा, डा. तबरेज अजीज, नजमुद्दीन हासमी, नप के उपमुख्य पार्षद रवि भूषण, राजा खान, कारी मोहम्म्द एकरामुल्लाह, राजीव कुमार द्विवेदी, परवेज अहमद, एहतेश्याम अहमद, फारूख मुखिया आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

मधुबन : प्रखंड क्षेत्र के कोइलहरा गांव में अनवारूल हक की तरफ से रोजेदारों के लिए रोजा खोलने का ऐहतमाम किया गया। जिसमें इलाके के काफी संख्या मुसलमानों ने दावते इफ्तार में पहुंचकर इतेहाद का मिसाल कायम किया और देश में अमन शांति के लिए दुआ की । इत्तेहादे मिल्लत ट्रस्ट के अध्यक्ष तौकीर रजा ने कहा कि रमजान में पांच वक्त की नमाज के साथ मस्जिदो में त्राविह के नवाज में शामिल हो रहे हैं। आगे बताया कि हदीश में इस बात का जिक्र किया गया है रमजान में खजूर से रोजा खोलना सुन्नत है। पैगम्बर इस्लाम फरमाया कि जिसने बासी मुंह मदीने की अजुआ सात खजूर खा लिया उसे उस रोज न जहर से नुकसान होगा और न जादू टोना से। मौके पर एहसान आलम,चुन्नू,अरमान अंसारी,आरीफ अंसारी,अयूब अंसारी,सनवर अली,मुस्लिम अंसारी,तबरेज आलम,डा0 मुस्तफा आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.