Move to Jagran APP

गांधी जयंती पर मोतिहारी आ सकते हैं रेलमंत्री

महात्मा गांधी की 150 जयंती के अवसर पर रेलमंत्री पियूष गोयल मोतिहारी आ सकते हैं। उनके संभावित आगमन को लेकर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के अपर महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने बापूधाम स्टेशन का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Sep 2019 12:03 AM (IST)Updated: Sat, 28 Sep 2019 12:03 AM (IST)
गांधी जयंती पर मोतिहारी आ सकते हैं रेलमंत्री
गांधी जयंती पर मोतिहारी आ सकते हैं रेलमंत्री

मोतिहारी । महात्मा गांधी की 150 जयंती के अवसर पर रेलमंत्री पियूष गोयल मोतिहारी आ सकते हैं। उनके संभावित आगमन को लेकर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के अपर महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने बापूधाम स्टेशन का जायजा लिया। रेलमंत्री के आगमन का संकेत तब स्पष्ट हुआ जब एजीएम हैलीपैड के लिए एक जगह देखने पहुंचे। जायजा लेने के बाद वे सीधे सड़क मार्ग से पुलिस लाइन गए, जहां संभावित यात्रा के दौरान रेल मंत्री के आगमन पर उनका हैलीकाप्टर लैंड कराया जाएगा। इस बीच उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह के दौरान 13 अप्रैल 1917 को मोतिहारी स्टेशन पर उतरे थे। गांधीजी ने चंपारण से ही पूरे देश को स्वच्छता का संदेश दिया था। 2 अक्टूबर को गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को बापू के मोहन से महात्मा तक की झलकियां प्रदर्शित की जाएगी। गांधी जयंती के मौके पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेलमंत्री पियूष गोयल, पूर्व कृषि व कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह शिरकत करेंगे। कहा कि महात्मागांधी के 150वीं जयंती पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।एजीएम श्री शर्मा ने स्टेशन का जायजा लेने के बाद कहा कि स्टेशन का स्वरूप अब बदल गया है। स्टेशन पर बापू की याद में लगाई गई कलाकृति वाकई लाजवाब है। देखने में यह स्टेशन वाकई बापू का स्टेशन लग रहा है। यहां सब कुछ ठीकठाक है। कुछ छोटी-मोटी कमियां है उसे समय पर ठीक करा लिया जाएगा।

loksabha election banner

इनसेट

मधुबनी पेंटिग के माध्यम से सजाई जाएंगी एसी बोगियां

एजीएम ने कहा कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलनेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के रैक का लुक बदल कर एलएसबी कोच में तब्दील किया जाएगा। ट्रेन का लुक बदलने के साथ-साथ इसकी बोगियों में कई नई सुविधाएं दी जाएगी। इसके कोच में बापू के सत्य व अहिसा, स्थानीय संस्कृति को दर्शाती हुई पेंटिग लगाई जाएगी। साथ ही एसी बोगियों को मधुबनी पेंटिग के माध्यम से संवारा जाएगा। उक्त ट्रेन को बापूधाम मोतिहारी से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। मौके पर समस्तीपुर के डीआरएम अशोक महेश्वरी, सीनियर डीईएन कॉडिनेशन अनिल प्रकाश, सीनियर डीएसटी अभिषेक कुमार, सीनियर डीएनई दिलीप कुमार, सीपीआरओ राजेश कुमार, डीईएन आरके झा, सहायक मंडल अभियंता अर्जुन सिंह, जेके वर्मा, सहायक सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार सिंह, एएसएस राकेश कुमार त्रिपाठी, पोस्ट कमांडर अर्जुन सिंह, सीआइबी अधिकारी शशिकांत सिंह, एएसएम खुर्शीद एकबाल, श्याम कुमार, वाणिज्य अधीक्षक अजय कुमार, गीरीश नंदन प्रसाद, सुनिल कुमार, कृष्णा कुमार, दिलबहार सिंह, अश्विनी कुमार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.