Move to Jagran APP

किन्नरों को नव प्रवर्तन योजना से दिए जाएंगे दस लाख

जिला मुख्यालय स्थित राधाकृष्णन भवन में सामाजिक कल्याण के विभिन्न समितियों के साथ जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 May 2022 11:23 PM (IST)Updated: Fri, 27 May 2022 11:23 PM (IST)
किन्नरों को नव प्रवर्तन योजना से दिए जाएंगे दस लाख
किन्नरों को नव प्रवर्तन योजना से दिए जाएंगे दस लाख

मोतिहारी । जिला मुख्यालय स्थित राधाकृष्णन भवन में सामाजिक कल्याण के विभिन्न समितियों के साथ जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने समीक्षा बैठक की। इसमें मुख्य रूप से जिला स्तरीय माता पिता भरण पोषण समिति, राष्ट्रीय न्यास दिव्यांगजन आर्टिज्म सेरेब्रल पाल्सी, बौद्धिक दिव्यांग एवं बहुदिव्यांग के लिए जिला स्तरीय कमेटी, डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जंस एक्शन प्लान, डिस्ट्रिक टास्क फोर्स बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टाप सेंटर, चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड, जिला स्तरीय मानव व्यापार विरोधी समिति एवं जिला स्तरीय किन्नरों की पहचान हेतु गठित समिति के वरीय अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने दो किन्नर सदस्य बिदिया एवं सलोनी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने किन्नरों के उत्थान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सात दिनों के अंदर नव प्रवर्तन योजना अंतर्गत 10 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाए, ताकि वे अपने पैर पर खड़े होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि किन्नर समुदाय के अन्य व्यक्ति को पहचान एवं प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कार्य योजना बनाएं। किन्नरों के कल्याण के लिए राशन कार्ड एवं पुनर्वास हेतु सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर वांछित सहयोग प्रदान करें। मानव तस्करी के क्षेत्र में पीड़ितों के बचाव, परामर्श एवं पुनर्वासन के क्षेत्र में नामित स्वयंसेवी संस्थाओं की भी उन्होंने विस्तृत समीक्षा की। मानव व्यापार से संबंधित लंबित वादों के त्वरित निष्पादन हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि थाना स्तर पर संचालित आर्केस्ट्रा पार्टी की सूची तैयार करें। चाइल्ड एडवाइजरी बोर्ड की समीक्षा के क्रम में कहा कि चाइल्ड लाइन हेल्प नंबर 1098 का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। चाइल्ड लाइन कोलैब, चाइल्ड लाइन सब सेंटर द्वारा बाल व्यापार, बाल दु‌र्व्यवहार, बालश्रम, बाल विवाह से भी मुक्त कराए गए बालकों का पुनर्वासन एवं दोषी व्यक्तियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला एवं अनुमंडल स्तर पर कैंप लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र आसानी से निर्गत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित सीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण अभियान, गोदभराई, गर्भवती महिलाओं की समुचित देखभाल, स्तनपान हेतु महिलाओं को प्रेरित करने, अन्नप्राशन, एनीमिया टेबलेट का वितरण, कुपोषित बच्चों का वजन, हाइट आदि का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से करें। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग धीरज कुमार, एसीएमओ, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ममता झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, डीपीओ आइसीडीएस, विशेष अभियोजक, एसएसबी कमांडेंट सभी सीडीपीओ, किन्नर समन्वयक लक्षित हस्तक्षेप परियोजना मोतिहारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

---------------- वंचित पेंशनधारी कराएं जीवन प्रमाणीकरण

मोतिहारी : जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि जिलेभर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण का कार्य सभी प्रखंड कार्यालय एवं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अंतिम रूप से 15 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक कराया गया है। अभी तक लगभग 3 लाख 72 हजार 402 पेंशनधारियों का प्रमाणीकरण किया गया है। 1 लाख 08 हजार 220 पेंशनधारी जीवन प्रमाणीकरण से अभी भी वंचित हैं। विभाग द्वारा फरवरी 2022 से सिर्फ प्रमाणीकृत पेंशनधारियों को पेंशन भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। प्रमाणीकरण के अभाव में एक लाख 08 हजार 220 पेंशनधारियों का पेंशन भुगतान बाधित है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि वैसे पेंशनधारियों का जिनका बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण किसी कारणवश नहीं हो पाया है, उनका भौतिक सत्यापन, प्रमाणीकरण विशेष अभियान चलाकर किया जाए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि जिलेभर में जीवन प्रमाणीकरण से वंचित पेंशनधारियों के भौतिक सत्यापन के लिए प्रखंडस्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए एक जून से 30 जून 2022 तक भौतिक सत्यापन शिविर का आयोजन कर अपने प्रखंड अंतर्गत शत-प्रतिशत वंचित पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.