Move to Jagran APP

Motihari: चकिया में अनुमंडलीय अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी, स्वजनों ने किया हंगामा; जांच में जुटी पुलिस

Motihari News चकिया में स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए प्रसव कराने आई महिला का बच्चा चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। (फोटाे- पीड़‍ित महिला )

By Satyendra Kumar JhaEdited By: Prateek JainFri, 26 May 2023 04:45 PM (IST)
Motihari: चकिया में अनुमंडलीय अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी, स्वजनों ने किया हंगामा; जांच में जुटी पुलिस
Motihari: चकिया में अनुमंडलीय अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी, स्वजनों ने किया हंगामा; जांच में जुटी पुलिस

चकिया, संवाद सहयोगी: स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए प्रसव कराने आई महिला का बच्चा चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

इस घटना को लेकर पीड़ित महिला के पति कमलेश राम ने थाना में प्राथमिकी के लिए एक आवेदन दिया है। आवेदन में कमलेश राम ने अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

बताया जाता है कि प्रखंड के भेरखिया पंचायत अंतर्गत वार्ड तीन निवासी कमलेश राम की पत्नी गायत्री देवी (36) गुरुवार की शाम तीन बजे प्रसव कराने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची, जहां दो घंटे बाद उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया, लेकिन शुक्रवार की अहले सुबह प्रसूता के बगल में सो रही बच्ची चोरी को कोई चुरा ले गया।

प्रसूता ने दो महि‍लाओं पर जताया संदेह

अस्पताल में मौजूद स्वजनों ने पूरे अस्पताल में नवजात की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं, पीड़िता गायत्री देवी ने सलवार सूट पहने दो संदिग्ध महिलाओं पर बच्‍ची को चोरी करने की घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। हंगामा कर रही महिलाएं अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रही थी। वहीं, पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल है।

पीड़ित की सास देवपति देवी ने बताया कि अस्पताल में काम करने वाले कर्मियों से इस बारे में पूछने पर सभी ने बेरुखी दिखाते हुए घटना से अनजान होने की बात कही।

पुलिस पदाधिकारी का यह कहना 

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. चंदन कुमार से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इस मामले में भेरखिया निवासी कमलेश राम ने  आवेदन दिया है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।