Move to Jagran APP

ढाका में शांति व सौहार्द के साथ मुहर्रम संपन्न

मोतिहारी। ढाका में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम का पर्व गुरुवार को संपन्न हो गया। इस दौरान चैनपुर ढाका ढाका रामचंद्र पिपरा वाजिद आजाद नगर परसा समेत कई गांवों से जुलूस में कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 12 Sep 2019 11:13 PM (IST)Updated: Thu, 12 Sep 2019 11:13 PM (IST)
ढाका में शांति व सौहार्द के साथ मुहर्रम संपन्न

मोतिहारी। ढाका में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम का पर्व गुरुवार को संपन्न हो गया। इस दौरान चैनपुर ढाका, ढाका रामचंद्र, पिपरा वाजिद, आजाद नगर, परसा समेत कई गांवों से जुलूस में कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान कुंडवाचैनपुर ढाका क्षेत्र के मुसहरिया गांव में तलवारबाजी के दौरान एक युवक असफाक आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी का इलाज ढाका रेफरल अस्पताल में किया गया। विधि व्यवस्था को लेकर एएसपी शैशव यादव, एएसपी अभियान एस. गौरव एसडीओ ज्ञान प्रकाश, डीएसपी शिवेन्द्र कुमार अनुभवी, सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार, अमरेन्द्र कुमार ढाका थानाध्यक्ष राणा रणविजय कुमार बीडीओ शशि प्रकाश, सीओ अशोक कुमार के आलावा जिले के अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिलाधिकारी रमण कुमार, एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, ढाका थाना नियंत्रण कक्ष से जायजा ले रहे थे। असामाजिक तत्वों की पहचान को लेकर सीसी कैमरे के अलावा ड्रॉन कैमरे से निगरानी की जा रही थी। जिलाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने में यहां के प्रबुद्धजनों की भूमिका सराहनीय रही है।

loksabha election banner

कुंडवाचैनपुर : थाना क्षेत्र के गवंद्री व मेसौढा चौक पर कई गांव से आने वाले मुहर्रम का जुलूस प्रदर्शन शांति के साथ संपन्न हो गया। विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त लगाते रहे।

कड़ी सुरक्षा के बीच मना मुहर्रम

चिरैया, संस : प्रखंड के चिरैया व शिकारगंज थाना क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर भव्य जुलूस निकला। जिसमें लोगों ने रंग बिरंगे तजेया निकाली जो काफी आकर्षक और मनमोहक दिख रही थी। लोगों ने ताजिया जुलूस के साथ या अली, या हुसैन के नारे लगाते दिखे। प्रखंड क्षेत्र के खोढ़ा, महुअवा, माधोपुर, मीरपुर, सेनुवारिया, खड़तरी, चिरैया, रामपुर, दीपही व बाराजयराम आदि सहित दर्जनों जगहों पर ताजिया जुलूस निकाली गई। शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरबोलबा, सेमरा, सगरदीना, परेवा, हराजनुरूलाहपुर, कपुरपकड़ी, रूपहारा, सिरौना, हरनरैना आदि सहित 10 जगहों पर जुलूस निकली। बीसीओ रविकांत शर्मा, बीईओ शत्रुघ्न प्रसाद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश ठाकुर, सीआई बासुदेव राम आदि सहित दर्जनों पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। बीडीओ सीमा गुप्ता, अंचलाधिकारी सचिद्र कुमार, थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद व शिकारगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार पूरी तरह सजग और सतर्क दिखे। थानाध्यक्ष चिरैया व शिकारगंज ने बताया कि सभी जगह मुहर्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व राजद के भावी प्रत्याशी अच्छेलाल प्रसाद यादव माधोपुर में लोगों से मिल मुहर्रम की बधाई दी। मौके पर मुखिया इनरमन प्रसाद यादव, मो. फैयाज अहमद, दबीर आलम, मो. सगीर अहमद, मुजीबुर रहमान, परमहंस भगत सहित सभी मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य मौजूद रहे।

हरसिद्धि : प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अनंत चतुर्दशी को लेकर 10 सितंबर को मुहर्रम नहीं मनाया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.