Move to Jagran APP

छठ के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

मोतिहारी। जिला मुख्यालय स्थिति विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण जिलाधिकारी रमण कुमार व पुलिस अधीक्षक उप

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Nov 2018 11:47 PM (IST)Updated: Mon, 12 Nov 2018 11:47 PM (IST)
छठ के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

मोतिहारी। जिला मुख्यालय स्थिति विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण जिलाधिकारी रमण कुमार व पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। हनुमानगढ़ी, गायत्रीनगर स्थित छठ घाट निरीक्षण क्रम में जिला पदाधिकारी ने साफ सफाई, बैरिके¨डग, चें¨जग रूम आदि का जायजा लिया। कहा कि छठ घाटों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर सभी छठ घाटों पर पदाधिकारी व दंडाधिकरियों की तैनाती की गई है। शहर समेत विभिन्न अनुमंडल मुख्यालयों में बनाए गए नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने को सीएस को निर्देश दिया गया है। यहां एंबुलेंस व आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसी प्रकार प्रखंडों में भी छठ घाटों पर चिकित्सक को दवा के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है। स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है। सभी नियंत्रण कक्ष पर अग्निशामक दस्ता कर्मियों के साथ रहेंगे, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को लेकर निपटने में बिलंब नहीं हो। छठ के समय भीड़ अधिक होती है। इस कारण शहर में भारी वाहनों का प्रवेश 13 नवंबर को दो बजे से 14 को सुबह तक नहीं होगा। घाट पर आने-जाने वाली सड़कों के किनारे व घाट या पुल के मुहाने पर वाहनों का पार्किंग नहीं किया जाएगा। एसडीओ, डीएसपी, यातायात प्रभारी, बीडीओ, थानाध्यक्ष व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक टास्क दिए गए हैं। मौके पर अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, विशेष कार्य पदाधिकारी अजीत कुमार, आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार उपस्थित थे। पहुंची एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम शहर के मुख्य घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है। संवेदनशील घाटों पर छोटी नाव के साथ ड्रेस में गोताखोर मौजूद रहेंगे। जिले में 15 एनडीआरएफ व 13 एसडीआरएफ का दल पहुंच चुका है। सभी को संवेदनशील स्थलों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा।वे दो मोटरवोट से सुरक्षा का जायजा लेंगे। पटाखों बजाने पर पर रहेगा प्रतिबंध, अस्त्र व शस्त्र लेकर जाने की नहीं होगी अनुमति जिले में 1960 छठ घाटों पर पूजा की जा रही है। इन घाटों पर पटाखों के बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। किसी प्रकार की आतिशबाजी नहीं होगी। अस्त्र व शस्त्र को लेकर छठ घाटों पर जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। इसका अनुपालन करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है। सभी संवेदनशील स्थलों पर ऊंचे स्थानों पर सीसी कैमरा लगाने व वीडियोग्राफर को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश एसडीओ को दिया गया है। अफवाहों उत्पन्न करने वालों पर करें कार्रवाई पर्व-त्योहार के मौके पर अक्सर अफवाह के चक्कर में लोग आ जाते हैं। किसी प्रकार की अफवाह से बचने की सलाह देते हुए पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। कहा गया कि इस प्रकार के तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कंट्रोल रूम के नंबर 06252-230536 पर संपर्क कर सकते हैं। शौचालय व चें¨जग रूम का दिखेगा अभाव छठ घाटों पर शौचालय, यूरिनल व चें¨जग रूम का अभाव दिखेगा। खासकर शहरी क्षेत्र में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, नगर परिषद के पास उपलब्ध चलंत शौचालय को आवश्यकता के अनुसार लगाया जाएगा। आपात स्थिति में इन अधिकारियों से कर सकते हैं संपर्क जिलाधिकारी : 9473191301

loksabha election banner

पुलिस अधीक्षक : 94731822988

डीडीसी : 9431818359

अपर समाहर्ता : 9473191302

अपर समाहर्ता लोक शिकायत: 9431203813

सदर एसडीओ : 9473191303

रक्सौल एसडीओ : 9473191306

सिकरहना एसडीओ : 9473191307

पकड़ीदयाल एसडीओ : 9473191308

चकिया एसडीओ : 9473191304

अरेराज एसडीओ : 9473191305

ओएसडी मुख्य : 9931630747

ओएसडी एक : 9631196858

ओएसडी दो : 9955556823

नियंत्रण कक्ष प्रभारी : 8202254194

अपर पुलिस अधीक्षक : 8544428209

डीएसपी सदर : 9431800068

डीएसपी चकिया : 9431800064

डीएसपी अरेराज : 9431800065

डीएसपी सिकरहना : 9431800067

डीएसपी रक्सौल : 9431800066

डीएसपी पकड़ीदयाल : 9431800063


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.