Move to Jagran APP

बढ़ते अपराध के खिलाफ बंद रहे जिले के पेट्रोल पंप

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में पेट्रोल पंप व एलपीजी वितरकों के साथ हो रही लगातार आपराधिक घटनाओं व लूट को लेकर गुरुवार को संयुक्त यूनियनों ने पूरे जिले में पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी की सांकेतिक बंद सफल रहा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Jan 2020 10:52 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jan 2020 06:12 AM (IST)
बढ़ते अपराध के खिलाफ बंद रहे जिले के पेट्रोल पंप
बढ़ते अपराध के खिलाफ बंद रहे जिले के पेट्रोल पंप

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में पेट्रोल पंप व एलपीजी वितरकों के साथ हो रही लगातार आपराधिक घटनाओं व लूट को लेकर गुरुवार को संयुक्त यूनियनों ने पूरे जिले में पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी की सांकेतिक बंद सफल रहा। इसमें जिले के कंपनी संचालित स्वागत, बीपी चकिया व रिलायंस के भी पंप शामिल रहे। जिले के यूनियन की शक्ति बढ़ाने को बिहार पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी शामिल हुए। पीपरा स्थित स्वागत पंप पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सूबे बिहार में पुन: जंगलराज सी होने लगी है। इसी जंगलराज का नारा देकर सूबे की सरकार बदली और बीते 15 वर्षो से राज कर रही है। कई बार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को पत्राचार के माध्यम से लगातार हो रही घटनाओं से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल होती नहीं दिख रही है। श्री सिंह ने कहा कि बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी व डीलरों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया नहीं कराया जाता है तो जल्द ही डीलर गोलबंद होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी बंद होने पर उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, नीता शर्मा, उदयशंकर सिंह, कुमुद रंजन उर्फ राजा, उदयनारायण सिंह, उद्यो सिंह, योगेंद्र प्रसाद, विनोद प्रसाद, प्रेमशंकर पासवान, रिकू सिंह, जयंत सिंह, घनश्याम कुमार, राजू खान, कमलेंद्र कौशल, विजय राम, अमित कुमार, सत्यम कुमार, मनीष कुमार, संजय कुमार, प्रभात कुमार, उमेश कुमार, नागेंद्र सिंह, पोलाजी, रविशंकर वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

loksabha election banner

अनुमंडल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप रहे बंद, परेशान रहे वाहन चालक

चकिया : ईस्ट चंपारण पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर अनुमंडल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप गुरुवार को बंद रहे। यह बंद जिले के पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी पर हो रहे लगातर लूट और छिनतई की घटना के विरोध मे बुलाया गया था। बंदी के दौरान डीलर एसोसिएशन द्वारा गठित टीम ने भ्रमणशील रहकर अन्य डीलरों से संपर्क किया। टीम में जिला एशोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार, उपाध्यक्ष उदय सिंह, प्रवक्ता संजय कुमार सिंह, महामंत्री उधो सिंह, राजू खान, अमित कुमार, रिकू सिंह, जसवंत सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष केशर सिंह आदि शामिल थे।

डुमरियाघाट : पेट्रोल पंपों पर हो रहे लूट, रंगदारी, फायरिग की घटना को लेकर क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप गुरुवार को 24 घंटे के लिए हड़ताल पर रहे। इस कारण थाना क्षेत्र स्थित कुल पांच पेट्रोल पंप पूरी तरह बंद रहे। पूरे दिन पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी, स्टॉप सभी हड़ताल कर काम बंद रखा। पेट्रोल पंप मालिकों के कहना था की प्रशासन ऐसी मुकम्मल व्यवस्था करने व पंपकर्मियों व पेट्रोल पंप पर हो रहे आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। हड़ताल के कारण पूरे दिन ग्राहक पंप से लौटते दिखे। मेहसी : पेट्रोल पंप कर्मियों पर हो रहे हमले व लूट की घटना को लेकर ईस्ट चंपारण पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर गुरुवार को मेहसी प्रखंड के सभी पेट्रोल पंप बंद रहे। इस दौरान प्रखंड के बथना स्थित मां बिध्यवासिनी, मिर्जापुर एनएच स्थित शिवम पेट्रोल पंप, बस स्टैंड स्थित अंसारी किसान सेवा केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा। पेट्रोल पंपों पर गुरुवार की सुबह 5 बजे से ही 24 घंटों के बंदी के बोर्ड नजर आए। जिस कारण सफर करने वाले वाहनों को ईंधन नहीं मिल सका। ईंधन नहीं मिलने से गाड़ी वाले लोग परेशान दिखे। अंसारी किसान सेवा केंद्र के प्रोपराइटर मो. इरशाद आलम अंसारी ने बताया कि जिले में लगातार पेट्रोल पंप कर्मियों पर हमले व लूटपाट की घटनाएं घटित हो रही है। जिला प्रशासन सुरक्षा करने में विफल है। हमारा एसोसिएशन प्रशासन से पूर्ण सुरक्षा की मांग करता है।

सूबे में बन रहा जंगल राज जैसा माहौल

पीपराकोठी : सूबे में जंगल राज का माहौल बना हुआ है। पेट्रोल पंप के कर्मियों सहित मालिकों की सुरक्षा नहीं मिल रही है। आए दिन आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अगर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। उक्त बातें गुरुवार को स्वागत पेट्रोल पंप पर प्रेस वार्ता के क्रम में ईस्ट चंपारण पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने कही। मौके पर मुख्य रूप से रामाधार पांडेय, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, नीता शर्मा, उदय शंकर सिंह, कुमुद रंजन, उधव सिंह, उदय नारायण सिंह, योगेंद्र प्रसाद, विनोद प्रसाद, अमित कुमार, संजय कुमार, रविशंकर वर्मा, मनीष कुमार सहित एसोसिएशन के कई सदस्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.