Move to Jagran APP

अजब-गजब: बिहार में बैलगाड़ियों पर निकली बारात, देखकर हैरत में पड़ गए लोग

पूरी बरात बैलगाड़ियों पर निकली। रंग-बिरंगे कपड़ों से बैल और गाड़ी की सजावट लोगों को आकर्षित कर रही थी। 21वीं सदी में बैलगाड़ी पर बरात आकर्षण का केंद्र था।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Fri, 09 Mar 2018 02:45 PM (IST)Updated: Sat, 10 Mar 2018 08:54 PM (IST)
अजब-गजब: बिहार में बैलगाड़ियों पर निकली बारात, देखकर हैरत में पड़ गए लोग

पूर्वी चंपारण [जेएनएन]। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल निवासी रामनाथ साह ने अपने बेटे अनिल सजना की शादी में पूरी बरात बैलगाड़ियों पर निकाली। बड़ी संख्या में लोग इस अनोखी बरात को देखने के लिए उमड़ पड़े। प्रखंड की धनगढ़वा कौडिहार पंचायत के भगवानपुर से नोनयाडीह पंचायत के खेखरिया के लिए जब बरात निकली तो ऐसा लग रहा था जैसे किसी राजा की बरात जा रही है।

loksabha election banner

रंग-बिरंगे कपड़ों से बैल और गाड़ी की सजावट लोगों को आकर्षित कर रही थी। 21वीं सदी में बैलगाड़ी पर बरात बच्चे, बुजुर्ग और नौजवानों के आकर्षण का केंद्र था। बरात जिधर से गुजरती थी, लोग देखते रह जाते थे। प्रबुद्धजन इसे पर्यावरण की सुरक्षा से जोड़कर देख रहे थे। प्रदूषणमुक्त वातावरण के लिए इसे अनूठी पहल भी बता रहे थे।

दुल्हन की सहेली ने कहा, मायानगरी जैसी बरात

बरात रक्सौल से करीब चार किलोमीटर दूर खेखरिया गणेश साह के दरवाजे पर पहुंची। वहां दुल्हन दीपमाला कुमारी की सहेली ने इसे मायानगरी की बरात क़रार दिया। बोली, यह तो फिल्मी दुनिया की बरात जैसी है। लोग चर्चा कर रहे थे कि इस चकाचौंध वाले समाज में बैलगाड़ी का ख्याल कैसे आया।

लड़के के मामा ने दिया विचार

लड़के के मामा मंजू साह ने बताया कि मुझे पुत्र नहीं है। मैंने सोचा कि भांजे की शादी को यादगार और सबसे अलग हटकर करूंगा। तब जाकर चकाचौंध से दूर पर्यावरण की सुरक्षा का ख्याल आया। फिर बैलगाड़ी का इंतजाम किया गया।

कहते हैं वर-वधू

वर अनिल सजना व वधू दीपमाला कुमारी ने बताया कि इस शादी की व्यवस्था मामा की सोच के अनुसार हुई। हम लोगों को पहले अटपटा लग रहा था। डर रहे थे कि लग्जरी वाहन की जगह बैलगाड़ी से लोग बरात में नहीं जाएंगे। लेकिन मामा और पिता ने बताया कि इससे समाज और देश के लोग प्रेरित होंगे। आजकल केवल जीप, कार से लोग शादी करने जाते हैं। इससे बैलगाड़ी चलाने वाले किसान बेरोजगार होते जा रहे हैं। कम खर्च में सादगी से प्रेरणादायक और प्रशंसनीय शादी हुई।

प्रतिनिधि व ग्रामीण बोले, अर्थपूर्ण शादी

मुखिया सरिता सिंह, मुखिया तब्बसुम आरा, पूर्व मुखिया माधवशरण सिंह, पूर्व मुखिया मदन प्रसाद अौर पूर्व सरपंच अमीरूल हसन ने बताया कि प्रदूषण के सवाल पर बैलगाड़ी से बरात अर्थपूर्ण तो है ही। जब प्रदूषण की हर ओर चर्चा है। इसे रोकने लिए सरकारी और गैर-सरकारी संगठन कार्यरत हैं। ऐसी स्थिति में यह बरात प्रेरणादायक है। लोग प्रदूषण और मिट रही ऐसी संस्कृति के प्रति जागरूक होंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.