Move to Jagran APP

अध्यक्ष पद पर एसएनएस में आशीष, एलएनडी में आदित्य एवं महिला कॉलेज में नुजहत निर्वाचित

मोतिहारी । जिले में विश्वविद्यालय के कुल आठ अंगीभूत कॉलेजों में से छह में सोमवार को छात्र संघ चुनाव

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Mar 2018 12:53 AM (IST)Updated: Tue, 20 Mar 2018 12:53 AM (IST)
अध्यक्ष पद पर एसएनएस में आशीष, एलएनडी में आदित्य एवं महिला कॉलेज में नुजहत निर्वाचित

मोतिहारी । जिले में विश्वविद्यालय के कुल आठ अंगीभूत कॉलेजों में से छह में सोमवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतों की गिनती का काम पूरा कर लिया गया।शेष दो कॉलेजों में से चकिया के एसआरएपी कॉलेज में मतगणना का काम बुधावार को किया जाएगा। वहां संयुक्त सचिव पद के लिए मंगलवार को डाले जाएंगे वोट। वहीं, एमएस कॉलेज में हंगामें के कारण मतदान कार्य स्थगित कर दिया था। जिन कॉलजों में मतगणना कार्य संपन्न हुआ उनमें मोतिहारी के एसएनएस कॉलेज, एलएनडी कॉलेज, डॉ. एसकेएस महिला कॉलेज के अलावा एमएसएसजी कॉलेज अरेराज, जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन एवं केसीटीसी कॉलेज रक्सौल शामिल हैं। मतगणना कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सभी पद के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इस कार्य के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

loksabha election banner

परिणामों में महागठबंधन का पलड़ा भारी

छात्र संघ चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। इसमें महागठबंधन के उम्मीदवारों ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है। महागठबंधन को तीन कॉलेजों में कामयाबी मिली है। जबकि दो कॉलेजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सफलता हासिल की है। एलएनडी कॉलेज मोतिहारी एवं केसीटीसी कॉलेज रक्सौल में परिषद ने अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर जीत दर्ज की है। जबकि एसएनएस कॉलेज एवं डॉ. एसकेएस महिला कॉलेज मोतिहारी तथा एमएसएसजी कॉलेज अरेराज में महागठबंधन ने जीत कर परचम फहराया है। घोड़ासहन के जेएलएनएम कॉलेज में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार को सफलता मिली है।

जीत के जश्न में उड़े अबीर-गुलाल

छात्र संघ चुनाव परिणाम के बाद जीत का जश्न भी मनाया गया। इस क्रम में विभिन्न कॉलेज के प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों ने जमकर खुशियां मनाई। एक-दूसरे को जीत की बधाई देते हुए अबीर-गुलाल भी लगाए गए। शहर के विभिन्न हिस्सों में संबंधित संगठन के सदस्यों ने बाइक रैली भी निकाली। इससे पहले जीत की संभावना को लेकर संगठनों ने खुशी मनाने की मुकम्मल तैयारी कर ली थी। कॉलेज के बाहर सदस्यों का हुजूम परिणाम की प्रतीक्षा करता रहा। परिणाम सामने आते ही नारेबाजी होने लगी। सर्वाधिक उत्साह महागठबंधन खेमे में दिख रही थी। संबंधित पार्टी के कई नेता बाइक पर सवार होकर पार्टी के झंडे के साथ जुलूस की शक्ल में यहां-वहां घूमते नजर आए। एबीवीपी कार्यकर्ता भी इसमें पीछे नहीं थे।

===========================================================================

चुनाव परिणाम :

एलएनडी कॉलेज --

प्रत्याशी पद प्राप्त मत

आदित्य कुमार अध्यक्ष 364 (जीते)

रितेश कुमार अध्यक्ष 199 (हारे)

ऋषभ राज उपाध्यक्ष 443 (जीते)

चंदन कुमार उपाध्यक्ष 162 (हारे)

ललित कुमार महासचिव 483 (जीते)

केशकांत यादव महासचिव 239 (हारे)

रजनीश कुमार संयुक्त सचिव 553 (जीते)

शिवम वसु कृष्णा संयुक्त सचिव 161 (हारे)

आदित्य ¨सह कोषाध्यक्ष 523 (जीते)

राजन कुमार कोषाध्यक्ष 191 (हारे)

बब्लू कुमार प्रतिनिधि 586

ब्रजेश कुमार प्रतिनिधि 529

कुंदन कुमार प्रतिनिधि 584

मोतिउर्रहमान प्रतिनिधि 452

¨प्रस कुमार चौबे प्रतिनिधि 551

प्रियम कुमार प्रतिनिधि 569

एसएनएस कॉलेज :

प्रत्याशी पद प्राप्त मत

आशीष कुमार अध्यक्ष 257 (जीते)

अनिकेत कुमार अध्यक्ष 115 (हारे)

रवि कुमार रंजन उपाध्यक्ष निर्विरोध जीते

विक्रांत गौतम महासचिव 260 (जीते)

राजन कुमार महासचिव 225 (हारे)

ऋषु ¨सह गौतम संयुक्त सचिव 253 (जीते)

दीपक कुमार संयुक्त सचिव 223 (हारे)

रोहित राज कोषाध्यक्ष 339 (जीते)

सोनू कुमार बैठा कोषाध्यक्ष 144 (हारे)

रोहित कुमार प्रतिनिधि 258

मो. तनवीर प्रतिनिधि 229

राहुल कुमार प्रतिनिधि 223

रणविजय कुमार प्रतिनिधि 215

विनय कुमार प्रतिनिधि 197

डॉ. एसकेएस महिला कॉलेज :

प्रत्याशी पद प्राप्त मत

नुजहत नाज अध्यक्ष 144 (जीती)

अभिलाषा भारती अध्यक्ष 74 (हारी)

नूर सबा उपाध्यक्ष 144 (जीती)

जूही जायसवाल उपाध्यक्ष 79 (हारी)

सुप्रिया सिन्हा महासचिव 146 (जीती)

अनोखी कुमारी महासचिव 86 (हारी)

मनीषा जायसवाल संयुक्त सचिव 160 (जीती)

दिव्या कुमारी संयुक्त सचिव 104 (हारी)

अनू कुमारी कोषाध्यक्ष 142 (जीती)

दीपमाला कुमारी कोषाध्यक्ष 119 (हारी)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.