'राम की तरह वनवास काटकर आया', मोतिहारी में बोले- आनंद मोहन, पत्‍नी ने कहा- BJP को रास नहीं आ रही हमारी खुशी

2000 के नोट वापसी पर हमला बोलते हुए आनंद मोहन ने कहा कि कब नोट आता है और कब बंद होता है यह बंद करने वालों से पूछिए कि चलाया ही क्यों था? उन्होंने पूछा कि क्या नरेंद्र मोदी की तानाशाही से देश चलेगा?