Move to Jagran APP

फिर मिले 214 नए संक्रमित, सात मरीजों की मौत

मोतिहारी। जिले में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को जहां 214 नए पॉजिटिव केस मिले व

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 May 2021 11:43 PM (IST)Updated: Sun, 16 May 2021 11:43 PM (IST)
फिर मिले 214 नए संक्रमित, सात मरीजों की मौत
फिर मिले 214 नए संक्रमित, सात मरीजों की मौत

मोतिहारी। जिले में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को जहां 214 नए पॉजिटिव केस मिले, वहीं सात मरीजों की मौत भी हुई है। एक्टिव केस 2861 दर्ज की गई है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 139 हो गई है। जिले के विभिन्न केविड केयर सेंटर में 332 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। इनमें सर्वाधिक 115 मरीज सदर अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती हैं। जिले में कोरोना मरीजों के लिए सदर अस्पताल के 335 समेत कुल 942 बेड हैं। सदर अस्पताल के आइसीयू में छह मरीजों का इलाज हो रहा है। ये सभी वेंटिलेटर पर हैं। इनके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 2514 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। इस बीच बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, सुगौली, चकिया एवं मेहसी रेलवे स्टेशन पर रविवार को कुल 184 यात्रियों की जांच की गई। इनमें से मात्र एक यात्री संक्रमित मिला। रविवार को जिले में जांच के लिए कुल 3989 सैंपल लिए गए। राहत की बात यह है कि रविवार को 230 संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी है। इनमें से 216 होम आइसोलेशन के तथा 14 डीसीएचसी में भर्ती मरीज शामिल हैं। वहीं, एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या में इजाफा हो गया है। अब 21 कंटेनमेंट जोन में 12062 लोगों की निगरानी हो रही है। इधर, सदर अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों के लिए सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की गई है। यहां पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों को स्वादिष्ट भोजन प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे जरूरतमंदों को काफी सहूलियत मिल रही है।

loksabha election banner

-------------------------------------------------------------------------------

नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :

मोतिहारी 140, शरण मोतिहारी 21, डंकन 10, पताही 07, चकिया 05, ढाका 04, रामगढ़वा 03, हरसिद्धि 03, मेहसी 03, कल्याणपुर 03, अरेराज 03, सुगौली 02, पहाड़पुर 02, पकड़ीदयाल 02, केसरिया 02, आदापुर 01, तेतरिया 01, फेनहारा 01, एसआरपी रक्सौल 01

------------------------------------------------------------------------------------ वैक्सीन की कमी से टीकाकरण पर असर जोर-शोर से जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान पर अचानक ब्रेक सा लग गया है। वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण ऐसी स्थिति बनी है। रविवार को मात्र तीन सेशन साइट चले। यहां मात्र 440 लोगों ने वक्सीन की डोज ली। अब तक जिले में 365337 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें 304803 फ‌र्स्ट तथा 60534 सेकेंड डोज लेने वाले लाभुक शामिल हैं। अद्यतन स्थिति यह है कि वैक्सीन की कमी के कारण सोमवार को जिले में 18-44 वर्ष उम्र वालों का टीकाकरण नहीं हो सकेगा। वैक्सीन उपलब्ध होने पर टीकाकरण कार्यक्रम तय किए जाएंगे। सोमवार को 45 प्लस वालों का मोतिहारी के मात्र दो स्थलों पर टीकाकरण होगा। उन स्थलों में सदर अस्पताल एवं मोतिहारी सदर पीएचसी शामिल है। हालांकि 45 प्लस वालों के लिए भी वैक्सीन की कमी है। सदर अस्पताल साइट के लिए 130 तथा सदर पीएचसी के लिए 100 डोज उपलब्ध हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.