Move to Jagran APP

कांवरिया पथ में हर तरफ दिखा सेवाभाव का नजारा

अनंत चतुर्दशी को लेकर डाक बम का उत्साह खूब रहा। कई दिनों से डाक बम जलबोझी के लिए पताही के देवापुर जा रहे थे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 11:41 PM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 11:41 PM (IST)
कांवरिया पथ में हर तरफ दिखा सेवाभाव का नजारा
कांवरिया पथ में हर तरफ दिखा सेवाभाव का नजारा

मोतिहारी। अनंत चतुर्दशी को लेकर डाक बम का उत्साह खूब रहा। कई दिनों से डाक बम जलबोझी के लिए पताही के देवापुर जा रहे थे। शुक्रवार को जलबोझी के लिए जाने वाले डाक बम की संख्या काफी रही। सुबह से ही ट्रैक्टर सहित विभिन्न सवारियों से महिला, पुरूष एवं बच्चों के रूप में डाक बम गजब के उत्साह के साथ नाचते-गाते जा रहे थे। भक्ति के सामने भक्तों को किसी प्रकार की थकान नहीं दिख रही थी। पूरे उत्साह के साथ उनका काफिला आगे बढ़ते जा रहा था।जहां संध्या पहर से जलबोझी कर मोतिहारी से रघुनाथपुर होते हुए अरेराज स्थित सोमेश्वरधाम मंदिर डाक बम गए। डाकबम कांवरिया सह डाक बम शिविर का आयोजन राष्ट्रीय जनता दल के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया है। शिविर में डॉ. चंद्र सुभाष, डॉ. साधु यादव, डॉ. अख्तर साहब कावंरियों के इलाज के लिए मौजूद रहे। शिविर में हरसिद्धि विधायक राजेंद्र राम, मनोज यादव, गुलाब खां, अनिल यादव, राहुल केदार ¨सह, संदीप यादव, सोनू यादव, मुनीलाल यादव, पवन यादव, उमाशंकर यादव, शिवम साह, आलोक कुमार, शंभू यादव, विचारी यादव, बच्चा यादव, जेपी यादव, ओमप्रकाश सहनी, संजय निराला, डॉ. आदित्य प्रकाश, ई. विकास रंजन, बजरंगी नारायण ठाकुर, मनीष, नितेश, कमलेश, एनामूल हक, लालबाबू खां, हामीद रजा, जावेद अहमद, बच्चा यादव, सोनू पांडेय, लालबाबू यादव, अनिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। वही गांधी चौक पर डाकबम शिविर का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचारण के बीच नगर पार्षद समीर साह ने किया। शिविर में कावंरियों व डाक बम के लिए फलहार, गर्म पानी, शरबत व स्वास्थ्य लाभ की सेवा उपलब्ध रही। देर रात तक डाकबम की सेवा में शिविर आयोजन समिति के सदस्य लगे रहे। वही गांधी चौक पर ऑटो रिक्सा चालक संघ द्वारा डाकबम सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संघ के महेंद्र पटेल, बृजकिशोर सहनी, संजय साह, मुन्ना ¨सह, शमसुल आलम, राजीव ¨सह, मो. अफजल, मो. इबरान, मो. सलीम, मो. कासिम सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। वही सनातन ब्रह्मण समाज के शिविर में डॉ. सीएल झा, डॉ. शंकर कुमार वत्स सहित अन्य मौजूद रहे। वही बाल गंगा में फ्रेंड्स सर्किल के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में ब्रजनंदन प्रसाद, डॉ. सीबी ¨सह, अजय कुमार, विजय कुमार, विनय ¨सह, संजय ¨सह लिटिल ने शिविर में डाकबम की सेवा देर रात तक की। वही भाजपा कार्यालय परिसर के समीप आयोजित डाकबम सेवा शिविर में विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ¨सह, संजीव ¨सह, नप उपमुख्य पार्षद रविभूषण श्रीवास्तव, मार्तण्ड नारायण ¨सह, नीरज मिश्रा, कुमार विजय, डॉ. लालबाबू प्रसाद, राजा ठाकुर, गुलरेज शहजाद, डॉ. कुणाल किशोर, पंकज सिन्हा सहित अन्य शामिल थे। वही इनव्हील मोतिहारी लेक टाउन के शिविर में अध्यक्ष रंजीता गुप्ता, संगीता चित्रांश, आशा ¨सह, मीनू श्रीवास्तव, मंजू देवी, डॉ. अतुल कुमार सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे। वही शहर के छतौनी एनएच पर छतौनी डाकबम सेवा समिति के तत्वाधान में डाकबम सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। जहां संयोजक वार्ड पार्षद अभय कुमार ¨सह के नेतृत्व में प्रवीण पांडेय, केशव ¨सह, दीपू मिश्र, श्याम सुंदर यादव, गुड्डु ¨सह, अजय जायसवाल, विरेन्द्र जायसवाल, मनिष, किशन आदि कवंरियों की सेवा में देर रात तक जुटे

loksabha election banner

रहें। पताही में शिविर का शुभारंभ डीएसपी आलोक कुमार ¨सह ने किया। शिविर में डाक बम की सेवा को रत्नेश्वर झा, सुभाष झा, पंडित मनीष झा, नीरज झा, रजनीश ¨सह, कृष्णविहारी, नीरज, प्रकाश झा, नवनीत झा, प्रमोद मिश्रा, अनिल पाठक, अर्जुन पवन ज्वेलर्स, दिनेश कुमार, संतोष ¨सह, धर्मेंद्र यादव, जलाउद्दीन, अतिउर्रहमान, अरूण पासवान, तारकेश्वर कुमार, नीरज मिश्रा, राजीव झा, रामाधार उपाध्याय, छोटन, विजय यादव, संतोष कुमार, रमेश, धर्मेंद्र आदि लगे हुए थे।

गो¨वदगंज : अनंत चतुर्दशी मेले में आए हुए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पुराना प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार को स्थानीय लोगों के द्वारा नवयुवक कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कमलापति त्रिपाठी उर्फ प्रमोद त्रिपाठी ने किया। मौके पर महंत रविशंकर गिरी, सुनीलमणि तिवारी, मदनमोहन नाथ तिवारी, जयगो¨वद यादव, मदनमोहन शास्त्री, प्रमोद मिश्रा, सतीश कुमार, संजय दुबे, संजय ओझा, नरेंद्र गिरी, ¨मटू कुमार मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।

तुरकौलिया : रघुनाथपुर से परशुराम पुर के बीच 14 किलोमीटर में चार जगहों पर सक्रिय मेडिकल कैंप लगाये गए हैं। एक दर्जन समाज सेवियों के राहत कैंप लगे हैं। चिकित्सा पदाधिकारी डा.अनिल कुमार गुप्ता, बीडीओ राजेश भूषण, सीओ संतोष कुमार सुमन,थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा सहित सभी आलाधिकारी कांवरिया पथ में निगरानी में जुटे रहे। पूर्व मुखिया परवेज अहमद, कमरूज्जमा, फिरोज आलम, मुखिया सुनील कुमार, शक्तिमान पटेल, बद्री पासवान, ओमप्रकाश गुप्ता, योगेंद्र ¨सह, अनिल गुप्ता, रविरंजन पटेल, रघुवर प्रसाद कांवरिया की सेवा में लगे रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.