Move to Jagran APP

अंतरजिला लुटेरा गिरोह 9 सदस्‍य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बिहार के मोतिहारी में अंतरजिला लुटेरा गिरोह के 9 सदस्‍यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Sat, 24 Mar 2018 06:46 PM (IST)Updated: Sat, 24 Mar 2018 10:44 PM (IST)
अंतरजिला लुटेरा गिरोह 9 सदस्‍य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

पूर्वी चंपारण [जेएनएन]। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अंतरजिला लुटेरा गिरोह के 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह कामयाबी शुक्रवार से चल रहे छापेमारी अभियान में मिली। बदमाशों के पास से सात पिस्तौल, एक रायफल, 24 कारतूस, दो किलो चरस व तीन बाइक जब्त किया गया है।

loksabha election banner

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया गिरफ्तार बदमाशों ने 9 मार्च को घोड़ासहन सीएसपी संचालक नेहीलाल प्रसाद की हत्याकर रुपये लूटने की घटना का खुलासा किया है। इसके अतिरिक्त गिरोह ने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, नवादा बेतिया व बगहा में वाहन चोरी व अन्य घटनाओं को अंजाम दिया है।

गिरफ्तार बदमाशों में झरोखर थाना के श्रीपुर कवइया निवासी सोहन कुमार, शहर के अगरवा निवासी अली जहां, राजा बाजार निवासी गोलू कुमार, तुरकौलिया जयसिंहपुर निवासी हिमांशु कुमार, पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना के बखरिया निवासी आयान खान, गोविंदगंज खजुरिया निवासी अजय राज, छतौनी के मठिया जिरात निवासी सोनू खान, रामगढवा थाना के मुर्गिया टोला निवासी वाजूल हक व रेयाजुल हक शामिल हैं।

पकड़े गए बदमाशों में से छह शातिर पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद दरभंगा निवासी सदाम गिरोह का सरगना है। वह वाहन लूट के दर्जनों मामले में जेल में बंद है। सदाम के कहने पर अली ने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सीएसपी संचालक को गोली मारी थी व रुपये लूटकर भाग निकला था।

वहीं रामगढवा थाना के मुर्गिया टोला गांव में दो बार हुई गोलीबारी में वाजूल हक और रेयाजुल शामिल थे। सभी को पूछताछ व आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में एएसपी अभियान एचएस गौरव, एएसपी बमबम चौधरी, डीएसपी पंकज रावत व रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार शामिल थे।

गिरफ्तार बदमाशों से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस की टीम को छापेमारी में लगाया गया है। अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। जल्द ही गिरोह को संरक्षण देनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उपेंद्र कुमार शर्मा

पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी (पूचं.)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.