Move to Jagran APP

देवी गीतों से गूंजा शहर व गांव, पहले दिन हुई मां शैलपुत्री की पूजा

दरभंगा। जिले में कोरोना संक्रमण के बीच चैत्र नवरात्र की शुरूआत मंगलवार को कलश स्थापना के

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 12:23 AM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 12:23 AM (IST)
देवी गीतों से गूंजा शहर व गांव, पहले दिन हुई मां शैलपुत्री की पूजा
देवी गीतों से गूंजा शहर व गांव, पहले दिन हुई मां शैलपुत्री की पूजा

दरभंगा। जिले में कोरोना संक्रमण के बीच चैत्र नवरात्र की शुरूआत मंगलवार को कलश स्थापना के साथ शुरू हो गई। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गई। इस दौरान देवी की गीतों पर पूरा शहर गूंजा उठा। अगले आठ दिनों तक मां देवी दुर्गा के आठ स्वरूपों की पूजा होगी। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मंदिरों को बंद कर दिया गया है। वहां सन्नाटा पसरा है लेकिन भक्तों में आस्था की कोई कमी नहीं दिखी। लोगों ने इस संकट के बीच घरों में ही रहकर पूजा पाठ शुरू कर दिया है। शहर के हसन चक, रामानंदपथ, चट्टी चौक लहेरियासराय, रानीपुर, शुभंकरपुर आदि जगहों पर चैत्र नवरात्रि को लेकर मंत्रोचारण के बीच कलश स्थापित किया गया। सभी पूजा पंडालों में शारीरिक दूरी का पालन करवाया जा रहा था। भक्त शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मां दुर्गा की पूजा में लीन थे। शरह के पूजा पंडालों में पंडितों ने पूर विधि विधान के साथ पूजा आरंभ किया।

loksabha election banner

हायाघाट में चैत्र नवरात्र को लेकर मंगलवार की सुबह महारानी लक्ष्मीपुर ड्योढ़ी आनंदपुर सहोड़ा स्थित दुर्गास्थान से कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। स्थानीय विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कलश शोभायात्रा में शामिल कन्याओं को रवाना किया। जो सहोड़ा होते हुए सहोड़ा स्थित रामजानकी मंदिर स्थित पहुंचकर तालाब से जलभर पुन: पूजा स्थल पर पहुंची। इस दौरान । विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैजू ने कहा कि आज से हिदी वर्ष आरंभ होती है तथा इसी कैलेंडर के अनुरूप हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार पर्व-त्योहार मनाए जाते हैं। कलश को पंडित क्रमश: ललन मिश्र, मेधानंद झा, माधव मिश्र के मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष कृष्णभगवान चौधरी, पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत चौधरी उर्फ रमणजी, सचिव मणिकांत झा मन्नू, विपिन झा, पारसनाथ चौधरी, नवीन कुमार चौधरी,देवकांत राय, रामबाबू झा, रामविनोद झा, गोपाल चौधरी, दीपक झा, मेधानंद झा, पंडित ललन झा, विवेकानंद चौधरी, रमणजी चौधरी, गोपेश झा, विजय चौधरी, नवीन चौधरी, रामविनोद झा, मदन चौधरी, राजकुमार झा, गनौर पासवान, रौशन पासवान, परशुराम झा, संजय पासवान, अभिजीत कश्यप आदि मौजूद थे। इधर पूजा स्थल पर सात दिवसीय श्रीमछ्वागवत कथा यज्ञ का ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष उदयशंकर चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

केवटी में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंगलवार को प्रखंड के केवटी, पिडारूच पश्चिमी, फुलकाही, पाराडीह, बरही, कहरिया, खिरमा, पिडारूच के नारायणपुर ड्योढी , लाधा आदि जगहों पर कलश स्थापना के साथ ही वासंतिक नवरात्र शुरू हुआ। श्रीश्री 108 देवी महारानी चैत्र नवरात्र समिति पिडारूच पश्चिमी के तत्वावधान में कोविड- 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मैथिली फिल्म अभिनेता नवीन चौधरी ने शोभायात्रा में शामिल कन्याओं एवं भक्तों के बीच मास्क का वितरण किया। मौके पर विजय झा, लक्ष्मी पासवान, सोमनाथ चौधरी, अरूण साह ,नवजीत चौधरी शशि मिश्रा ,राजकुमार पासवान, छेदी पासवान समेत कई लोग शोभायात्रा में शामिल थे।

बेनीपुर में चैत्र नवरात्र को लेकर बेनीपुर क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में मंगलवार को कलश स्थापना की गई। जगह-जगह शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया। कलश स्थापना के साथ ही क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रथम स्वरूप की पूजा की पूजा की गई। क्षेत्र के उफरदाहा गांव स्थित रामकुंड धाम प्रांगण में पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इधर बहेडा बाजार में चैत्र नवरात्र पर नवाह संकीर्तन का आयोजन किया गया है। कुशेश्वरस्थान में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापित किए जाने के साथ ही मंगलवार को कुशेश्वरस्थान के दोनों प्रखंड में चैत्र नवरात्र शुरू हो गया। पश्चिमी प्रखंड के घोरदौर, पचहरा, मसानखोन, महाराजपुर, घोरसर, भदहर, परसंडा, मैरची एवं हिरणी तथा पूर्वी प्रखंड के कुशेश्वरस्थान बाजार के राम जानकी मंदिर, पिपरा कारगील चैक, समौरा जुरौना एवं भडीहा में चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.