Move to Jagran APP

शहर से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

दरभंगा । शहर से लेकर अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों पर शनिवार

By JagranEdited By: Published: Mon, 28 Jan 2019 01:04 AM (IST)Updated: Mon, 28 Jan 2019 01:04 AM (IST)
शहर से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा
शहर से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

दरभंगा । शहर से लेकर अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों पर शनिवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया। वहीं शिक्षण संस्थाओं में झंडोत्तोलन कर महापुरुषों को पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा शोभा यात्रा, प्रभात फेरी आदि निकाली गई। सिविल कोर्ट में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार ¨सह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर झंडे को सलामी दी। वहीं वकालतखाना में बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। मौके पर एसोसिएशन के महसचिव कृष्णकुमार मिश्रा आदि सहित कई उपस्थित थे। ¨सहवाड़ा, संवाद सहयोगी : प्रमुख आरती देवी ने प्रखंड कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया। प्रशिक्षु आइएएस विवेक रंजन मैत्रय, बीडीओ डॉ. आभा कुमारी, सीओ प्रवीण कुमार पांडेय, पीओ संजीव कुमार, एमओ उदय कुमार सानू व उप प्रमुख साजीद मुजफ्फर आदि ने झंडे को सलामी दी। ¨सहवाड़ा व सिमरी थाना पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा व एसआइ जागेशवर यादव, स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रेम चन्द्र कुमार, महादलित टोला में प्रशिक्षु आइएएस विवेक रंजन मैत्रेय ने झंडोत्तोलन किया। वहीं मुखिया लतीफुर रहमान, परशुराम यादव, लाल बाबू यादव, सुधीर कांत मिश्र, लाल पासवान, मगफेरत प्रवीण, शबाना अमजद, उषा देवी, ममता देवी, ममता चौधरी, जहांआरा प्रवीण, पंचायत समिति रीता चौबे अपने पंचायत भवन पर तिरंगा फहराया। भरवाड़ा संत रामेश्वर सेंट्रल स्कूल पर निदेशक निर्भय कुमार निराला, रामपूरा एमबीडी कॉलेज व परियोजना गर्लस हाइस्कूल पर प्रधानाचार्य शिवेश्वर पाठक व देवनाथ प्रसाद, दिल्ली पब्लिक स्कूल सरैया, कटासा पर डायरेक्टर मो नौशाद, डा.शहनवाज करीमी ने ध्वजारोहण किया।

loksabha election banner

वहीं कुशेश्वरस्थान, संस : प्रमुख हीरा प्रसाद ¨सह ने प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाबा साहेब भीम राव अम्वेदकर एवं स्वतंत्रता सेनानी गिरवरधारी चौधरी उर्फ कारो बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झंडोत्तोलन किया । बीडीओ डॉ. संजय कुमार ¨सह अपने आवास पर, बीआरसी में बीईओ शिव कुमार चौधरी, सीडीपीओ सुष्मिता कुमारी अपने कार्यालय पर पीएचसी में डा0 सिद्धार्थ शंकर मिश्र, पशु चिकित्सा केन्द्र में डॉ. दिलीप कुमार, +2 उच्च विधालय सतीघाट में एचएम मो. ओवेस अली ने झंडा फहराया। भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मणि कान्त झा, जदयू कार्यालय में अध्यक्ष राज कुमार राय, शंकरा मार्डन स्कूल ग्यासपुर में निदेशक शंकर कुमार झा, सर्वोदय सेवा संघ कार्यालय सुल्तानपुर में अध्यक्ष ललित नारायण साह, मुखिया संगीता देवी, राजीव कुमार झा, विद्यानन्द झा, हरेराम राय, सरपंच अनीता देवी, मेथो देवी ने अपने-अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन किया।

वहीं जाले, संस : प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख फूलो बैठा, रेफरल अस्पताल पर डॉ. गंगेश झा, थाना में थानाध्यक्ष राजन कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक डॉ. एपी राकेश, एमकेएस कॉलेज चंदौना में प्राचार्य डॉ. नवीन कुमार, जाले उच्च विद्यालय में प्रचार्य जयप्रकाश झा, अनुसूचित जाति जनजाति मोहल्ला पकटोला में भाजपा के मंडल अध्यक्ष विनय झा, काजी अहमद डिग्री कालेज में एसएनपी वर्मा, इंटर कालेज में ख्वाजा मो. जाबिर ने झंडोत्तोलन किया।

वहीं बहादुरपुर, संस : प्रखण्ड मुख्यालय पर प्रमुख ललित मंडल ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर बीडीओ आनन्द प्रकाश, सीओ कमलेश कुमार, उप प्रमुख ममता देवी सहित प्रखण्ड व अंचल के कर्मी मौजूद थे। देकुली पंचयात भवन पर मुखिया नन्द लाल ठाकुर, उघरा महापारा पंचयात सरकार भवन पर मुखिया निरंजन यादव, रामभद्रपुर पंचयात भवन पर मुखिया उज्जवल कुमार, प्रेमजीवर पंचयात भवन पर मुखिया जिशान फारुखी, टिकापट्टी देकुली पंचायत भवन पर मुखिया गोपाल कुमार ठाकुर, जलवार पंचयात भवन पर पर मुखिया मो. फैजान ने झंडोत्तोलन किया।

वहीं कुशेश्वरस्थान पूर्वी, संस : प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख बिजल पासवान, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पीएचसी में डॉ. भगवान दास, दिल्ली पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर मो. शमीम हैदर, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर गौतम दास सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर स्थानीय विधायक शशि भूषण हजारी, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, बीएओ संजय कुमार सिन्हा, उप प्रमुख गंगा यादव, प्रमोद कुमार गुप्ता, जितेन्द्र ठाकुर मो. शमीम हैदर, सहित दर्जनों अधिकारी, कर्मी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली पब्लिक स्कूल खलासीन परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं तारडीह, संस : प्रखंड मुख्यालय पर अनुरानी देवी, सकतपुर थाना पर थानाध्यक्ष उदय कुमार ¨सह, पीएससी पर डॉ. सत्येंद्र मिश्र, बीस सुत्री कार्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश ¨सह, बीआरसी पर बीईओ इफ्तखारूल जवा, मेट्रोपॉलिटन विद्या मंदिर में प्राचार्य अनिल कुमार वर्मा, डीपीएस पब्लिक स्कूल में डॉक्टर एडीएन ¨सह, कुर्सोमछैता पंचायत में मुखिया मोती देवी, बैका में मुखिया शाहिदा परवीन, ककोढा में मुखिया अख्तर नदाफ, महथौर में जानकी देवी, इजरहटा में मुखिया महमुद आलम, ठेंग्हा में जुलेखा खातून, लगमा में मुखिया रामाश्रय चौधरी, जीविका कार्यालय में बीपीएम रमाकांत मंडल, कांग्रेस कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष रमनजी झा ने ध्वजारोहण किया।

वहीं मनीगाछी, संस : प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख पवन कुमार यादव, राजे पंचायत के महादलित टोला में वरीय पदाधिकारी उमाकांत पांडेय ने झंडोत्तोलन कर सलामी दी। राघोपुर दक्षिणी पंचायत के महादलित टोला में बीडीओ मनोज कुमार राय, चनौर पंचायत के महादलित टोला में सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल, बीस सूत्री कार्यालय पर अध्यक्ष सुनील कुमार झा, पीएचसी पर प्रभारी डा. मोहन, रेफरल अस्पताल पर प्रभारी डा.अशोक चौधरी, बीआरसी भवन अमई पर बीईओ कृष्ण कुमार यादव, सीडीपीओ कार्यालय पर महिला पर्यवेक्षिका गौतम कुमारी, स्टेट बैंक मनीगाछी शाखा पर शाखा प्रबंधक विजय कुमार, पीएनबी नेहरा शाखा पर शाखा प्रबंधक पुरूषोत्तम कुमार, सकरी स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक उपेंद्र झा, मनीगाछी थाना पर प्रभारी थानाध्यक्ष देवनाथ शर्मा, नेहरा ओपी पर ओपी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, बाजितपुर ओपी पर ओपी प्रभारी अमरेन्द्र कुमार अमरीका, सरस्वती विद्या मंदिर मनीगाछी पर निदेशक जयनारायण झा, जयानंद महविद्यालय नेहरा पर प्रधानाचार्य डॉ. चौधरी अभयनाथ राय ने झेडोत्तोलन किया।

वहीं हनुमाननगर, संस : प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख नीलम देवी, बीआरसी भवन, गोदाईपट्टी व महादलित टोला पटोरी में विधायक भोला यादव, अंबेडकर नगर डीहलाही में एसडीपीओ अनोज कुमार, मोरो महादलित टोला में बीडीओ ओमप्रकाश एवं बीईओ कैलासपति यादव, विशनपुर थाना पर थानध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, मोरो थाना पर थानध्यक्ष रवि कुमार चौधरी, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय पटोरी में जयशंकर प्रसाद चौधरी, डीपीएस स्कूल बिशनपुर में निदेशक अरुण कुमार ने झंडोत्तोलन किया।

वहीं कमतौल, संस : कमतौल रेल स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक एखलाक अहमद, अवर निवन्धन कार्यालय परिसर में प्रधान लिपिक अमरेंद्र लाल, आरक्षी निरीक्षक कार्यालय परिसर में निरीक्षक उमेश चंद्र तिवारी, थाना पर थानाध्यक्ष धरम पाल, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंडध्यक्ष भूषण झा आजाद,पतंजलि कार्यालय परिसर में योग प्रशिक्षक शिव जी झा, पशु चिकित्सालय में डॉ. इंद्रदेव प्रसाद, एपीएचसी में डॉ. चंदेश्वर साफी, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष अजित कुमार, जवाहर चौक पर रामकुमार प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया।

वहीं दरभंगा सदर, संवाद सूत्र : प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख उपेंद्र साहू, कंसी पंचायत के महादलित टोला में प्रभारी मंत्री महेशवर ह•ारी, अंचल कार्यालय में सीओ अरुण कुमार सक्सेना, बीस सूत्री कार्यालय पर अध्यक्ष शम्भू यादव, पीएचसी पर प्रभारी डॉ. अविनाश मिश्रा, बीआरसी भवन पर बीईओ देवशरण राउत, सीडीपीओ गूंजना कुमारी अपने कार्यालय पर, सदर थाना पर थानाध्यक्ष शशि कान्त ¨सह, मब्बी ओपी पर ओपी प्रभारी गौतम कुमार, भलपट्टी ओपी पर ओपी प्रभारी धीरज कुमार, सोनकी ओपी पर ओपी प्रभारी श्याम कुमार मेहता, रानीपुर पंचायत भवन पर मुखिया राजकुमार दास आदि ने झंडोत्तोलन किया।

वहीं हायाघाट, संस अंचल सह प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख बेबी देवी ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर सीओ विमल कुमार कर्ण, उपप्रमुख फखरे आजम, पूर्व प्रमुख अशोक कुमार ¨सह, सूर्यबली झा, दुर्गानन्द झा, बीएओ कमरे आलम आदि मौजूद थे। बीआरसी भवन पर बीईओ हरिशंकर झा, सीडीपीओ कार्यालय पर कुमारी अर्चना, प्रखंड पशु चिकित्सालय पर डॉ शशिचंद्र भारती, हायाघाट थाना पर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार चौधरी, एपीएम थाना पर थानाध्यक्ष मो. जजा अली, पतोर ओपी पर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने झंडोत्तोलन किया। प्लस टू एमकेजे उच्च विद्यालय पर प्रधानाध्यापक मो. परवेज नजीर, पीएचसी पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललित कुमार लाल, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी सैटेलाइट कैम्पस में ¨प्रसिपल प्रो फैज अहमद, सीबीआई बैंक पर प्रबंधक रंधीर कुमार, एसबीआई शाखा पर शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ¨सह, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक रसुलपुर पर शाखा प्रबंधक रामबाबू महतो, आनंदपुर सहोड़ा में मुखिया विजय पासवान, सिधौली में मुखिया महेंद्र राम, रसुलपुर में मुखिया मरियम खातून,सिरनियां पश्चिमी विलासपुर में मुखिया शफीउर्र हमान उर्फ बौआ मियां, मल्हीपट्टी उत्तरी में मुखिया शैल देवी, मल्हीपट्टी दक्षिणी में मुखिया मो.लाल बाबू,पतोर में मुखिया अवनीश कुमार, पौराम में मुखिया पार्वती देवी, चन्दनपट्टी में मुखिया ललिता देवी ने झंडोत्तोलन किया।

वहीं केवटी, संस : प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रेखा देवी, अंचल कार्यालय में सीओ अजीत कुमार झा, महादलित टोल छतवन में बीडीओ महेश चन्द्र, केवटी व रैयाम थाना में थानाध्यक्ष क्रमश: जितेन्द्र चौधरी व नितेश चौधरी, जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी में प्राचार्य बीके तिवारी, बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढ़ी में प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश झा ने झंडोत्तोलन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.