Move to Jagran APP

नागरिकों के सर्वांगीण विकास को राज्य सरकार कृतसंकल्पित : महेश्वर हजारी

दरभंगा । 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में भवन निर्माण मंत्री सह

By JagranEdited By: Published: Mon, 28 Jan 2019 01:12 AM (IST)Updated: Mon, 28 Jan 2019 01:12 AM (IST)
नागरिकों के सर्वांगीण विकास को राज्य सरकार कृतसंकल्पित : महेश्वर हजारी
नागरिकों के सर्वांगीण विकास को राज्य सरकार कृतसंकल्पित : महेश्वर हजारी

दरभंगा । 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में भवन निर्माण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने झंडोत्तोलन किया। स्वाधीनता आंदोलन में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन करते कहा कि सन् 1950 में आज के ही दिन भारत का संविधान लागू किया गया था। संविधान निर्माण के समय हमारे पुरखों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा संविधान के मुख्य निर्माणकत्र्ता बाबा साहेब ने जिस समाज की परिकल्पना की थी, उसे बनाने में हमारी सरकार जी-जान से लगी हुई है। कहा कि देश के जीडीपी के वृद्धि दर में बिहार इस बार भी 11.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ देश भर में अग्रणी रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, सामाजिक सुरक्षा समेत सभी प्रकार के कल्याणकारी एवं विकासात्मक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में दरभंगा जिले ने विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है। नागरिकों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। सात निश्चय के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर काम हो रहे है। महिलाएं भी पुरूषों के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चलें, इसके लिए सरकार कई स्तरों पर काम कर रही है। महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का निश्चय पूरा कर लिया है। जिला में कार्यरत 29 हजार 440 जीविका स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से नारी सशक्तीकरण को नया आयाम मिल रहा है। सरकार ने बेटियों को संरक्षित करने के लिए कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की है। जिले में इस वर्ष कुल 4 हजार 83 बच्चियों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने एवं शिक्षा, कौशल विकास तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम प्रभावकारी तरीके से चल रहा है। 12 वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवकों को 1 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से स्वयं सहायता भत्ता 2 वर्षों के लिए दिया जाता है। घर-घर बिजली पहुंचाने के क्षेत्र में भी दरभंगा जिले ने अपना लक्ष्य हासिल किया है। अब तक समेकित रूप से 151 पंचायत तथा नगर निगम के 45 वार्ड खुले में शौच मुक्त हो चुके है। दरभंगा सदर में पूर्व से आइटीआइ और एएनएम स्कूल स्थापित है। बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल के लिए भी आइटीआइ और एएनएम स्कूल की स्वीकृति मिल गई है।

loksabha election banner

आमजनों की समस्या एवं शिकायत के निवारण के लिए सरकार द्वारा लोक शिकायत निवारण कानून लागू किया गया है। लोक सेवाओं की सुविधा पंचायत स्तर तक सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी पंचायतों में आरटीपीएस की सुविधा के साथ पंचायत सुविधा केंद्र स्थापित किए जा रहे है। किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्नत एवं लाभकारी खेती के लिए नवीन कृषि तकनीकों एवं आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न प्रकार के कृषि सहायता अनुदान वितरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पूरे जिला में अमन चैन एवं भाईचारे का माहौल बना रहे, इसके लिए दरभंगा पुलिस सजग एवं प्रयत्नशील है। राज्य सरकार अपने नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सु²ढ़ कर रही है। सरकार द्वारा दिए जाने वाले सभी प्रकार के लाभ अब लाभुकों के खाते में सीधे दिये जा रहे है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दरभंगा जिला व पूरा राज्य तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर होगा। इससे पूर्व मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला के करीब एक दर्जन स्वत्रंतता सेनानियों को मंत्री ने सम्मानित भी किया। वहीं, दूसरी ओर डीएमसी ऑडिटोरियम में विभिन्न स्कूलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी, उपाध्यक्ष ललिता झा, आयुक्त मयंक बरबड़े, आईजी पंकज दराद, डीआईजी क्षत्रनील ¨सह, डीएम डॉ. चंद्रशेखर ¨सह, एसएसपी बाबू राम, एडीएम मोबिन अली अंसारी, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.