Move to Jagran APP

ढ़ोल व डंफे की थाप पर थिरकते रहे लोग, हर्षाेल्लास के बीच मनी होली

रंगों का पर्व होली ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने हर्षोल्लास के माहौल में फगुआ का मजा लिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Mar 2019 12:34 AM (IST)Updated: Sat, 23 Mar 2019 12:41 AM (IST)
ढ़ोल व डंफे की थाप पर थिरकते रहे लोग, हर्षाेल्लास के बीच मनी होली
ढ़ोल व डंफे की थाप पर थिरकते रहे लोग, हर्षाेल्लास के बीच मनी होली

दरभंगा । रंगों का पर्व होली ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने हर्षोल्लास के माहौल में फगुआ का मजा लिया। तरह-तरह के पकवानों के बीच होली की मस्ती में लोग झूमते रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी-छिपे शराब का कारोबार भी चला। कई जगहों पर पुलिस ने शराब के कारोबारियों को दबोचा भी। कुल मिलाकर होली शांतिपूर्ण रही। ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे दिन ढ़ोल व डंफे की थाप पर होली के गीत गू्जते रहे। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगया और होली की बधाई दी। शांति व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

loksabha election banner

------------------

हायाघाट : प्रखंड में गुरुवार को जगह-जगह होली मिलन समारोह में फाग गीतों की धूम रही। सबों ने होली खेलकर भाईचारे का संदेश दिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एपीएम थानाध्यक्ष मो. जजा अली, हायाघाट थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, पतोर ओपी थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद पूरी तरह चौकस दिखे। एसएसबी के जवानों ने पुलिस पदाधिकारी शिवमुनि प्रसाद की अगुआई में बुधवार को हायाघाट थानाक्षेत्र के हथौड़ी, बांसडीह, रसुलपुर, हायाघाट बाजार में फ्लैग मार्च किया।

------------------

जाले : होली को लेकर पुलिस व प्रशासन चौकस रहा। सिटी एसपी योगेंद्र कुमार स्वयं विधि-व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे। जगह-जगह दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी। डीएसपी बिरजू पासवान व पुलिस निरीक्षक बसंत कुमार झा जाले, सिंहवाड़ा, केवटी, सिमरी आदि जगहों पर नजर बनाए हुए थे।

-----------------

केवटी : होली के अवसर पर जगह-जगह होली मिलन समारोह कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। मिथिला समाहार मंच रनवे के तत्वावधान में जीवछ झा व जीवू झा की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में जनप्रतिनिधि, पत्रकार व ग्रामीणों ने उपस्थित होकर सामाजिक सदभाव कायम रखा। सोनू झा, रंजीत झा, अजीत झा, ललित झा, सुजीत झा, कर्ण कुमार, संजय झा आदि समारोह को सफल बनाने में सक्रिय रहे। रंग-गुलाल से सराबोर युवकों की टोली होली गीतों पर थिरकती नजर आई। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रही। बुधवार की रात रनवे, केवटी, दड़िमा, खिरमा, ननौरा, कोयलास्थान, छतवन, मुहम्मदपुर, बरिऔल, कर्जापट्टी, माधोपट्टी, मझिगामा, पिडारूच, पचाढ़ी, रैयाम सहित प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर होलिका दहन किया गया।

-------------

मनीगाछी : पुलिस प्रशासन की चौकसी रही। असामाजिक तत्वों, खासकर शराब बंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर विशेष नजर रखी गई। बुधवार की रात ब्रहमपुर, कन्हौली, दहौड़ा, नारायणपुर, नेहरा, जगदीशपुर, बाजितपुर, मनीगाछी सहित प्रखंड क्षेत्र के चौक-चौराहों पर होलिका दहन किया गया। मनीगाछी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, नेहरा ओपी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा व बाजितपुर ओपी प्रभारी अमरेन्द्र कुमार अमर सशस्त्र बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिग कर रहे थे।

---------------------

कुशेश्वरस्थान : सुरक्षा के बीच लोगों ने हर्षोल्लास से होली मनाया। पुलिस-प्रशासन की चौकसी से शराब पीने व बेचने वाले घरों में दुबके रहे। कई जगहों पर होली मिलन समारोह हुआ जहां लोगों ने व्यंजनों का स्वाद चखा व एक-दूसरे को बधाई दी।

----------------

बेनीपुर : अनुमंडलीय क्षेत्र में छिटफुट घटनाओं को छोड़ होली शांतिपूर्ण रही। त्रिमुहानी व सुपौल गांव में आधा दर्जन लोगों को हल्की चोटें आई। हाबीभौआर, महिनाम, रमौली, पोहदी, नवादा, रढियाम, बाथो, बेनीपुर, मझौडा, धेरुख, धरौडा, कंथुडीह, मकरमपुर सहित दर्जनों गांवों में पारंपरिक तरीके से होली मनाई गई। एसडीओ प्रदीप कुमार झा व डीएसपी उमेश्वर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल चौकस रहे। प्रमुख मनोज मिश्र, विधायक प्रतिनिधि ब्रजकिशोर यादव, भाजपा नेता सोनू ठाकुर, राधेश्याम झा, संतोष झा, राजद नेता बैजू यादव आदि ने गांवों में जाकर लोगों को होली की शुभकामना दी।

----------------------

हनुमाननगर : छिटपुट घटनाओं को छोड़ सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनी। देर रात तक गांव की गलियों में फाग के पारंपरिक तराने पर लोग झूमते रहे। बिशनपुर थानध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल और रवि कुमार चौधरी लगातार गश्ती करते रहे।

-----------------

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज मोहल्ले में उल्लास के बीच होली मनी। पुरानी रंजिशों को भुलाकर लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया। बच्चों का उत्साह चरम पर रहा।

---------------

अलीनगर : क्षेत्र में शांति व सौहार्द के माहौल में होली मनाया गया। हर वर्ग व उम्र के लोग उत्साहित रहे। रंग-गुलाल से सराबोर बच्चे एवं युवाओं की टोली होली के गीतों एवं डीजे की धुनों पर थिरकते नजर आए। बीडीओ रितेश कुमार, सीओ राजीव रंजन के अलावा थानाध्यक्ष रामनारायण पासवान पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मुस्तैद रहे।

-------------

बिरौल : जगह-जगह पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात रहे। महिलाएं सुबह से ही पकवानों की तैयारी में रही। दोपहर बाद सुपौल बाजार से लोगों की अलग-अलग टोली कीर्तन करते निकली। झांकियां भी निकाली गई। सुपौल बाजार में विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर अति संवेदनशील स्थान थाना चौक, शिवाजी नगर, मास्टर चौक, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल के साथ एक पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया था। एसडीओ ब्रज किशोर लाल ने क्षेत्रवासियो को शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने के लिए बधाई दी। टोली में भुवन झा, पिकू सिंह, रंजीत भगत, शुरेंद्र आचार्य, सरोज सिंह, काशी कांत चौधरी, अशोक झा, मनोज झा, बबलू मिश्र, नटवर मिश्र, राजीव मिश्र, ललित ठाकुर, अमोद कुमार झा, विकास कुमार झा आदि शामिल रहे। -----------------

बहेड़ी : प्रखंड के बधौनी, बहेड़ी, इनाई, हाबीडीह, बिठौली, सुसारी-तुर्की, बधौल, पघारी, जोरजा, निमैठी, हथौड़ी, समधपुरा आदि गांव में हर्षोल्लास के साथ लोगों ने शांतिपूर्ण होली मनाई।

------------------

सिंहवाड़ा : जगह-जगह होली मिलन समारोह के साथ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सतरंगी गुलाल डालकर भाइचारा का संदेश दिया गया। भरवाड़ा के केशव एकेडमी परिसर में प्रखंड स्वर्णकार सेवा समिति संघ के अध्यक्ष शंभू ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित होली मिलन समारोह सह कवि सम्मेलन में वीर रस की कविता के माध्यम से पुलवामा के दिवंगत शहीद को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। कलाकार की प्रस्तुति भारत माता के सीने पर वार नही सहेंगे. को सभी ने सराहा। मौके पर समिति के उपाध्यक्ष महेश ठाकुर, विजय ठाकुर, सचिव जीत नारायण ठाकुर, परशुराम ठाकुर, फेकन ठाकुर, लाल बोध ठाकुर, अजय ठाकुर, सुरेश ठाकुर, कमलदेव ठाकुर, अवधेश ठाकुर, राम लक्षण ठाकुर, रामचन्द्र ठाकुर, ललित ठाकुर, संजय ठाकुर, दिगंबर ठाकुर ने अतिथियों को पाग-चादर से सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष ध्रुव ठाकुर, विजय ठाकुर, निरंजन ठाकुर, विरेन्द्र ठाकुर द्वारा नगारा व ठोल तासा पर प्रस्तुत होली गीत मिथिला में राम खेलन होली.. ने माहौल को सतरंगी बना दिया। मुखिया संघ के अध्यक्ष अहमद अली तमन्ने, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शांति रमण प्रतिहस्त, महादेव साह, रामनरेश ठाकुर, पूर्व मुखिया शंभु ठाकुर, सरपंच नंदकिशोर साह व केशव एकेडमी संचालक अनिल ठाकुर ने सभी गणमान्यों को मोमेंटो भेंट की। मौके पर जाले से अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, सूरज ठाकुर, रामनाथ ठाकुर, रमेश ठाकुर, कमतौल के रामकुमार ठाकुर, नृपेन्द्र ठाकुर, पप्पू ठाकुर, उमाशंकर ठाकुर, ध्रुवनारायण ठाकुर, दुधैल व सहसपूर से सत्येन्द्र ठाकुर, जय प्रकाश ठाकुर, विपिन ठाकुर, पकटोला से अध्यक्ष रमेश ठाकुर, सनहपुर से मिथिलेश ठाकुर, फकीरा ठाकुर, अरूण ठाकुर, प्रभु ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे। भरवाड़ा में व्यवसायी स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर चुन्नु की अध्यक्षता आयोजित होली मिलन समारोह में मुखिया आरती देवी, सरपंच नंदकिशोर साह, सचिव अभियंता उमेश ठाकुर, पप्पू ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, उमेश ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर ने अतिथियों को गुलाल लगाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.